बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - Lathi charge in Samastipur - LATHI CHARGE IN SAMASTIPUR

Samastipur lathi charge समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में किशोरी से रेप व हत्या के विरोध में गोलंबर चौराहे के पास गुरुवार को लोगों ने सड़क जाम किया. राहगीरों को परेशानी हुई. पुलिस ने आक्रोशितों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन नहीं मानें तो लाठी चार्ज कर दिया. पुलिस ने छह प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में लाठी चार्ज
समस्तीपुर में लाठी चार्ज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 5:55 PM IST

समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज (ETV Bharat)

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में नाबालिग छात्रा के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शनकिया. गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए और गोलंबर के पास दरभंगा-समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. राहगीरों से मारपीट का भी आरोप प्रदर्शनकारियों पर लगा है. वहीं प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

नदी से बच्ची की मिली थी लाश: दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदिवा गांव की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का शव दो दिन पहले गंडक नदी से खानपुर थाना इलाके से बरामद किया गया था. परिजनों ने बलात्कार कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए आज गोलंबर चौराहे के सामने दरभंगा-समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी.

समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों को हटाती पुलिस (ETV bharat)

"सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत करने की कोशिश की गई. इसके बावजूद प्रदर्शनकारी नहीं माने तो एसपी के निर्देश पर हल्का बल प्रयोग करते हुए सड़क जाम को समाप्त कराया गया. आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. कानून को हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."-संजय कुमार पांडे, डीएसपी

पुलिस ने किया लाठी चार्ज:वहीं डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि 2 दिन पहले खानपुर थाना इलाके गंडक नदी से एक नाबालिग छात्रा का शव बरामद किया गया था. पीड़ित परिवार के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने हिसाब से कार्य कर रही थी. आज कुछ उपद्रवी लोगों ने परिजनों को बहला फुसलाकर सैकड़ों लोगों के साथ बैनर पोस्टर लेकर सड़क जमकर उपद्रव मचाने लगे. आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. लोग नहीं माने उसके बाद पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन: पुलिस के कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जाम करने वाले एवं प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आश्वासन दिया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने . इसकी सूचना जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा को दी गई. भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. उसके बाद पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज कर जाम को समाप्त कराते हुए आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया.

ये भी पढ़ें

पटना के इस्कॉन मंदिर में लाठीचार्ज, समय से नहीं खुला दरवाजा तो हुई थी धक्का-मुक्की, कई घायल - Lathicharge in Patna ISKCON temple

भारत बंद के दौरान पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सिपाही ने SDM पर चटकायी लाठी - BHARAT BANDH

शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक पर पटना में लाठीचार्ज, DSP ने बताई ये वजह - Patna lathi charge

ABOUT THE AUTHOR

...view details