समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में नाबालिग छात्रा के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शनकिया. गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए और गोलंबर के पास दरभंगा-समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. राहगीरों से मारपीट का भी आरोप प्रदर्शनकारियों पर लगा है. वहीं प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
नदी से बच्ची की मिली थी लाश: दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदिवा गांव की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का शव दो दिन पहले गंडक नदी से खानपुर थाना इलाके से बरामद किया गया था. परिजनों ने बलात्कार कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए आज गोलंबर चौराहे के सामने दरभंगा-समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी.
"सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत करने की कोशिश की गई. इसके बावजूद प्रदर्शनकारी नहीं माने तो एसपी के निर्देश पर हल्का बल प्रयोग करते हुए सड़क जाम को समाप्त कराया गया. आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. कानून को हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."-संजय कुमार पांडे, डीएसपी
पुलिस ने किया लाठी चार्ज:वहीं डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि 2 दिन पहले खानपुर थाना इलाके गंडक नदी से एक नाबालिग छात्रा का शव बरामद किया गया था. पीड़ित परिवार के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने हिसाब से कार्य कर रही थी. आज कुछ उपद्रवी लोगों ने परिजनों को बहला फुसलाकर सैकड़ों लोगों के साथ बैनर पोस्टर लेकर सड़क जमकर उपद्रव मचाने लगे. आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. लोग नहीं माने उसके बाद पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया है.