ETV Bharat / state

Good News! सुल्तानगंज-देवघर और बिहटा-औरंगाबाद के बीच बनेगी नई रेलवे लाइन, 730 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट - NEW RAILWAY LINE

रेल मंत्रालय बिहार में सुल्तानगंज-देवघर और बिहटा-औरंगाबाद के बीच दो नई रेल लाइनों का निर्माण करेगा, कुल लागत 730 करोड़ रुपये से अधिक होगी-

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2025, 12:56 PM IST

पटना : वर्तमान वित्तीय वर्ष में रेल मंत्रालय, बिहार को दो नई रेल लाइनों की सौगात देने जा रहा है, जिनकी कुल लागत 700 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच हुई बैठक के बाद इन परियोजनाओं पर सहमति बनी है.

सुल्तानगंज और देवघर के बीच बनेगी रेल लाइन : सुल्तानगंज और देवघर के बीच एक नई रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा. इस रेल लाइन के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे अब शिव भक्त सीधे सुल्तानगंज से देवघर तक ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे. खासतौर पर सावन के महीने में सुल्तानगंज से देवघर जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए यह रेल मार्ग यात्रा को सुगम बनाएगा. इस परियोजना पर लगभग 290 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है, और इसकी कुल लंबाई 78.08 किमी होगी.

बिहटा और औरंगाबाद के बीच भी बनेगी नई रेल लाइन : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रेल मंत्री से मुलाकात के बाद बताया कि बिहटा और औरंगाबाद के बीच भी एक नई रेल लाइन का निर्माण जल्द शुरू होगा. यह परियोजना 440.59 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी. इस रेल मार्ग से बिहार के राजधानी पटना और औरंगाबाद के बीच की दूरी महज डेढ़ से दो घंटे में तय की जा सकेगी. इस मार्ग पर कुल 14 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जो स्थानीय लोगों के लिए सुविधाजनक यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगे.

नए रेल मार्गों से बिहार में यात्रा होगी और भी आसान : इन दोनों रेल लाइनों के निर्माण से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा को और अधिक सुगम बनाया जाएगा. सुल्तानगंज-देवघर और बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइनों से न केवल श्रद्धालुओं को फायदा होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

पटना : वर्तमान वित्तीय वर्ष में रेल मंत्रालय, बिहार को दो नई रेल लाइनों की सौगात देने जा रहा है, जिनकी कुल लागत 700 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच हुई बैठक के बाद इन परियोजनाओं पर सहमति बनी है.

सुल्तानगंज और देवघर के बीच बनेगी रेल लाइन : सुल्तानगंज और देवघर के बीच एक नई रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा. इस रेल लाइन के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे अब शिव भक्त सीधे सुल्तानगंज से देवघर तक ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे. खासतौर पर सावन के महीने में सुल्तानगंज से देवघर जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए यह रेल मार्ग यात्रा को सुगम बनाएगा. इस परियोजना पर लगभग 290 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है, और इसकी कुल लंबाई 78.08 किमी होगी.

बिहटा और औरंगाबाद के बीच भी बनेगी नई रेल लाइन : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रेल मंत्री से मुलाकात के बाद बताया कि बिहटा और औरंगाबाद के बीच भी एक नई रेल लाइन का निर्माण जल्द शुरू होगा. यह परियोजना 440.59 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी. इस रेल मार्ग से बिहार के राजधानी पटना और औरंगाबाद के बीच की दूरी महज डेढ़ से दो घंटे में तय की जा सकेगी. इस मार्ग पर कुल 14 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जो स्थानीय लोगों के लिए सुविधाजनक यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगे.

नए रेल मार्गों से बिहार में यात्रा होगी और भी आसान : इन दोनों रेल लाइनों के निर्माण से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा को और अधिक सुगम बनाया जाएगा. सुल्तानगंज-देवघर और बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइनों से न केवल श्रद्धालुओं को फायदा होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.