बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में बड़ा नाव हादसा, बीच गंगा नदी में शिक्षकों से भरी नाव टापू से टकराई

बुधवार को बगहा में नाव हादसा हुआ था. वहीं गुरुवार को समस्तीपुर में गंगा में नाव पलट गई. इसमें कई शिक्षक को चोट लगी है.

समस्तीपुर में बड़ा नाव हादसा
समस्तीपुर में बड़ा नाव हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 5:50 PM IST

समस्तीपुर :बिहार के समस्तीपुर में गंगा नदी में शिक्षकों से भरी नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में नाव में सवार कई घायल हुए हैं. बताया जाता है कि नाव में 50 से ज्यादा लोग, जिसमें से 2 महिला शिक्षक समेत 6 लोग नदी में डूब गए.

समस्तीपुर में नाव हादसा :जिले के मोहनपुर प्रखंड इलाके में रसलपुर गंगा घाट से गंगा के पार धरनी पट्टी सरसावा हरदासपुर और अन्य स्कूल के शिक्षक नाव पर सवार थे. वैसे नाव की रफ्तार काफी कम थी, इसके अलावा किनारा होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.

टापू से टकराई नाव : बताया जाता है कि बिहार के समस्तीपुर जिले के रसलपुर घाट से गंगा नदी पार जाने के क्रम में हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कोहरा अधिक था, इस कारण नाव टापू से टकरा गयी, जिससे कई शिक्षक जो नाव पर सवार थे नदी में गिर गए. इस दौरान कई शिक्षकों को चोट आईं.

नाव पर बाइक के साथ सवार लोग. (ETV Bharat)

''नाव से कई शिक्षक रोजाना नदी पार कर स्कूल जाते हैं. रोज की तरह आज सुबह जब शिक्षक अपने स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान कोहरा होने के कारण नाव बीच नदी में टापू से टकरा गयी.''- स्थानीय निवासी

कई लोग नाव पर थे सवार :कहा जा रहा है कि, गुरुवार की सुबह जिले के रसलपुर गंगा घाट से 30-40 की संख्या में गंगा दियारा के कई स्कूल के शिक्षक व अन्य लोगों को लेकर नाव खुली. जैसे ही यह नाव गंगा के हरदासपुर के पास पहुंची यह एक ऊंचे टापू से टकरा गयी.

नाव के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं :वहीं शिक्षकों ने बताया कि, समस्तीपुर जिले में कई सरकारी स्कूल ऐसे है, जो नदी के पास स्थित है. ऐसे में स्कूल रोजाना आने जाने के लिए नाव के सिवा कोई रास्ता नहीं है. हालांकि घटना के बाद शिक्षकों ने ही नाव को ठीक किया और फिर स्कूल के लिए रवाना हो गए.

वैसे पटोरी के अनुमंडल पदाधिकारी की मानें तो, इस मामले को लेकर संबंधित सीओ को मामले की जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है.

रोज नाव से सफर करते हैं शिक्षक : गौरतलब है कि, समस्तीपुर के मोहनपुर व मोहिउद्दीनगर प्रखंड स्थित गंगा दियारा में कई सरकारी स्कूल में बड़ी संख्या में बहाल महिला व पुरुष शिक्षक विभिन्न गंगा घाट से नाव के जरिये रोज सफर करते है. ऐसे में जरुरी है कि सुरक्षा के मद्देनजर इस नाव परिचालन से जुड़े नियमों को लेकर प्रशासनिक गंभीरता दिखाई जाए. जिससे नाव हादसे से जुडी किसी भी अनहोनी को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें :-

समस्तीपुर में भीषण नाव हादसा, 5 शव बरामद, 2 की खोज जारी

गंडक नदी में नाव डूबने से 3 युवक की मौत, 3 अन्य लोगों ने तैरकर बचाई जान

Last Updated : Nov 28, 2024, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details