लखनऊ:सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केन्द्र से जब तक भाजपा बेदखल नहीं होगी, तब तक भारत के संविधान पर खतरा बना रहेगा. भाजपा सरकार के रहते न आरक्षण के प्राविधान बचेंगे और न सामाजिक न्याय मिलेगा. किसानों की आय दोगुनी नहीं होगी. नौजवानों की बेरोजगारी बनी रहेगी. भाजपा सरकार नए-नए कानून बनाकर निर्दोशों का उत्पीड़न कर रही है. सपा नेता अखिलेश यादव मंगलवार को सपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है. अब भाजपाई एक-दूसरे को कोस रहे हैं. अयोध्या ने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी है. अयोध्या के निर्णय से सारे देश का सम्मान बढ़ा है. अयोध्या को लेकर भाजपा नेताओं को नींद नहीं आ रही है. वे हताश-निराश हैं. भाजपा को अपनी करनी भोगनी पड़ रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में पीडीए इंडिया गठबंधन की जीत के बाद अब 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता भाजपा का सफाया करेंगे. समाजवादी सरकार ने अयोध्या में पहले भी विकास कार्य किए थे. फिर समाजवादी सरकार बनने पर अयोध्या को वर्ल्ड क्लास बेस्ट सिटी बनाएंगे.