लखनऊ : प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस ने मेले को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से घेरा बंदी की है. लगभग 200 करोड़ के डिजास्टर, फायर तथा लोगों को डूबने से बचाने के लिए उपकरण की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 6 स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था बनाई गयी है. यह सभी जानकारी यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोमवार को दी. उन्होंने कहा, कि महाकुंभ यूपी पुलिस के लिए बड़ा अवसर है, जिसे सफल बनाने के लिए हमारी पूरी टीम दिन रात कम कर रही है.
नए उपकरण खरीदे गए हैं: डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि, महाकुंभ में सुरक्षा के लिए पावर के साथ सीसीटीवी, ड्रोन, ईथर ड्रोन, एंटी ड्रोन भी लगाए गए है. इसके अलावा प्राकृतिक या फिर मानव डिजास्टर से बचने के लिए 200 करोड़ का उपकरण खरीद लिया गया है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने आगे बताया, कि महाकुंभ का सुरक्षित माहौल में आयोजन कराने के लिए ना सिर्फ मेला स्थल बल्कि पूरे राज्य में सर्विलांस एक्टिव रहेगा. इसके लिए
अंतर्राष्ट्रीय व अंतराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाएगी. इसके लिए पुलिस ने एसएसबी के अफसरों के साथ बैठक कर ली है.
इसे भी पढ़ें - महाकुंभ के दौरान दिल्ली से आएगी स्पेशल टीम, कैंसर के बारे में श्रद्धालुओं को करेगी जागरूक - MAHAKUMBH 2025
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि, मेला स्थल की सुरक्षा व्यवस्था 6 स्तरीय रहेगी. हमारे अफसर महाकुंभ में डियूटी करने गए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दें रागे है और सोशल मीडिया पर भी हमारी कड़ीं नजर है.महाकुंभ मेला आने वाले श्रद्धालू काशी विश्व नाथ कॉरिडोर, अयोध्या में राम लाला मंदिर, मिर्जापुर में विंध्याचल भी जायेंगे. ऐसे में हमने इन स्थलों में भी सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है.
यह भी पढ़ें - महाकुंभ 2025 को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए दिलाई गई शपथ - KUMBH 2025