संभल: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा से ज्यादा बाबा साहब का सम्मान किसी ने नहीं किया. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर हुई कार्रवाई को सही करार देते हुए कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. वार्ड सभासद से लेकर मंत्री तक जो भी गलत काम करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कार्तिकेय मंदिर के कपाट खुलने पर कहा कि जहां मंदिर है वहां पूजा होनी चाहिए.
बता दें कि सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर संभल सदर के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क पर पूर्व पीएम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने चौधरी साहब को नमन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बचाव करते हुए कहा कि गृह मंत्री के बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. भाजपा से ज्यादा बाबा साहब का सम्मान कौन कर सकता है.
जिन्होंने विदेश में मूर्ति लगवा दी, जिन्होंने उनकी जन्मभूमि पर इतना काम किया मोदी और भाजपा ने बाबा साहब को इतना सम्मान दिया है. आजादी के बाद किसी ने नहीं दिया है. किसान आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री और सीएम योगी ने बहुत काम किया है. जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है प्रत्येक क्षेत्र में विकास हुआ है. किसानों को ऋण देने की सुविधा भी बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि यूपी में ट्यूबवेल पर बिजली मुफ्त मिल रही है. तमाम राजनीतिक दल आंदोलन करते हैं. वहीं उन्होंने गन्ना मूल्य बढ़ाने के सवाल पर कहा कि गन्ना मूल्य बढ़ाने की एक प्रक्रिया है. पहले हरियाणा में चुनाव हो गए, फिर यहां उप चुनाव हो गए. इसकी एक प्रक्रिया होती है. यह बात उन्होंने विधानसभा में भी कही थी. वो प्रक्रिया चल रही है.
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी के आरोप में दर्ज FIR पर कहा कि कानून सबके लिए समान है. चाहे वार्ड का मेंबर हो चाहे एमपी हो, चाहे मंत्री हो, चाहे एमएलए हो, कानून सभी के लिए बराबर है.
संभल में कार्तिकेय महादेव मंदिर के ताले खुलने के सवाल पर कहा कि क्या ताले खुलने नहीं चाहिए? भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ सारी दुनिया इस बात को मानती है. वहां मंदिर नहीं बनना चाहिए? भगवान कृष्ण का जन्म जहां हुआ वहां मंदिर नहीं बनना चाहिए? जहां मंदिर है वहां पूजा नहीं होनी चाहिए? जहां मंदिर है वहां पूजा होनी ही चाहिए.
ये भी पढ़ेंः 'रेवड़ी' बयानबाजी में कड़वी, स्वाद में मीठी और करारी; सर्दी में जिसने इसे नहीं खाया वो पछताया