शिवपाल यादव ने इटावा में की जनसभा (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat) इटावा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को बढ़पुरा ब्लॉक के जैतपुर गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने इटावा के बढ़पुरा, चकरनगर और महेवा में जनसभाएं कीं.
इटावा के बढ़पुरा इलाके शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि तीसरे चरण के मतदान के बाद गठबंधन बीजेपी को हरा रहा है और बीजेपी का सफाया हो रहा है. अब चौथा राउंड आ रहा है, इसमें भी समाजवादी पार्टी और गठबंधन भाजपा को हरा रहा है. सरकार गुंडई कर रही है, कई जगह गुंडई की है. बदायूं में की है, जसवंतनगर में की है, मैनपुरी में की है, आज भी गुंडई चल रही है. बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता प्रार्थना पत्र दे देता है और प्रशासन मुकदमा लिख देता है.
शिवपाल बोले- बीजेपी के लोग झूठ बोलते हैं :शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इन लोगों को यह पता नहीं है कि सरकारें भी बदलती हैं, इसलिए हम अभी कुछ नहीं कहना चाह रहे. लोकतंत्र में ये ठीक नहीं है. आगे अगर यह परंपराएं बन गईं झूठे मुकदमे लिखने की तो ठीक नहीं होगा. शासन प्रशासन के लोग जनता के लोगों को परेशान करेंगे तो परंपरा बहुत गंदी पड़ेगी. अगर ऐसा करेंगे तो सही नहीं है. शिवपाल सिंह यादव का कहना था कि बीजेपी के लोग झूठ बोलते हैं, ये साजिशखोर लोग हैं. जनता इन पर अब कभी भरोसा नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें : भाजपा ने पर्यवेक्षक से की शिवपाल यादव की शिकायत, सपा नेता ने किया पलटवार, कहा- कार्यकर्ताओं को थाने में बैठाया - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें : सपा पर भारी न पड़ जाए मैनपुरी से शिवपाल की दूरी, भाजपा बढ़ा रही टेंशन - Lok Sabha Election 2024