छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में सपा का नेता गिरफ्तार, कोहका में करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप - SAMAJWADI PARTY LEADER ARRESTED

गंभीर आरोपों में स्मृति नगर पुलिस ने नेताजी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

SAMAJWADI PARTY LEADER ARRESTED
दुर्ग में सपा का नेता गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 7, 2025, 8:40 PM IST

दुर्ग: स्मृति नगर थाना इलाके के कोहका में करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने का गंभीर आरोप एसपी नेता पर है. आरोप है कि नेताजी ने न सिर्फ करोड़ों की जमीन पर कब्जा किया बल्कि मकान भी बना दिया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया. स्मृति नगर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता मंतोष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने सपा नेता मंतोष यादव के खिलाफ दारा 151 के तहत ये कार्रवाई की है.

समाजवादी पार्टी का नेता गिरफ्तार: स्मृति नगर पुलिस का कहना है कि इंदू आईटी स्कूल से पास आर्मी मैन की जमीन है. जमीन पर कोई दीवार नहीं थी. प्लाट खाली पड़ा था. लंबे समय से प्लाट खाली होने के चलते उसपर मंतोष यादव की नजर पड़ गई. आरोप है कि सपा नेता ने लोगों से कहा कि जमीन उसकी भाभी की है. लोगों से झूठ बोलकर उसने जमीन पर दीवार भी बनवा दी.

जमीन पर कब्जा करने का आरोप (ETV Bharat)

जमीन का वो हिस्सा काफी दिनों से खाली पड़ा था. सपा नेता ने अपनी जमीन बताकर उसे दीवार बनवाकर घेर लिया. शिकायत के बाद हमने कार्रवाई की - चौकी प्रभारी, स्मृति नगर पुलिस

कोर्ट के आदेश की अवहेलना: पुलिस ने बताया कि जब जमीन के मालिक को दीवार बनाए जाने और कब्जा किए जाने की खबर मिल तो उसने शिकायत दर्ज कराई. तबतक आरोपी नेता ने जमीन पर मकान बनाना भी शुरु कर दिया. केस तहसीलदार और एसडीएम कोर्ट में पहुंचा. फरियादी को कोर्ट से स्टे आर्डर भी मिल गया. इसके बावजूद आरोपी ने निर्माण कार्य बंद नहीं किया. कोर्ट ने आदेश की अवहेलना करने पर पुलिस कोहका पहुंची और सपा नेता मंतोष यादव, ठेकेदार सहित 2 मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया.

भिलाई पुलिस ने भांजी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां, थाने का घेराव करने पहुंची थी भीड़ - Lathicharge in Bhilai
महादेव सट्टा एप केस में निलंबित आरक्षक भीम सिंह हुआ बर्खास्त
दुर्ग में कर रहे थे चाकूबाजी और लूटपाट, पुलिस ने दबोचा, बाजार में आरोपियों का निकाला जुलूस - Criminals Procession in Durg

ABOUT THE AUTHOR

...view details