उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा ने चुनाव आयोग से मैनपुरी DM और SP को हटाने की मांग की, कहा- ये हैं भाजपा के एजेंट

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में केके श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चन्द्र सिंह एवं राधेश्याम सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में भाजपा नेताओं के इशारे पर जनपद मैनपुरी में अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार प्रथम की नियुक्ति पर भी आपत्ति की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 7:36 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी जिले के डीएम एसपी सहित पुलिस प्रशासन से जुड़े कई वरिष्ठ अफसर को हटाए जाने की मांग मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव कराने के लिए मैनपुरी से जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण को हटाने की मांग की है.

भाजपा एजेंट के रूप में काम करने का लगाया आरोप:इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा, उप जिलाधिकारी संध्या शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार, इंस्पेक्टर करहल ललित भाटी, एसएसआई थाना किशनी मैनपुरी अंकित कुमार को तत्काल जनपद से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है. सपा ने इन पुलिस प्रशासन से जुड़े अफसरों पर भाजपा एजेण्ट के रूप में काम करने का आरोप लगाया है.

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की नियुक्ति पर भी जताई आपत्ति:समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में केके श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चन्द्र सिंह एवं राधेश्याम सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में भाजपा नेताओं के इशारे पर जनपद मैनपुरी में अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार प्रथम की नियुक्ति पर भी आपत्ति की है. उनके तत्काल स्थानांतरण की भी मांग की है. जनपद मैनपुरी में हमेशा एक ही अपर पुलिस अधीक्षक की तैनाती रही है परन्तु इस बार लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की नीयत से अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ेंः मायावती को झटका; 'हाथी' की सवारी छोड़ 'कमल' के फूल संग चल पड़ीं सांसद संगीता आजाद और सीमा कुशवाहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details