हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

कल आएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, पेंशन के लिए इस दिन का करना होगा इंतजार - govt employees Salary and pension

govt employees Salary and pension: हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को इस बार समय पर वेतन मिलेगा. पिछले महीने प्रदेश कर्मचारियों को 5 सितंबर को सैलरी मिली थी, लेकिन पेंशनर्स को इस बार भी 9 अक्टूबर का इंतजार करना होगा.

कल आएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी
कल आएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी (कॉन्सेप्ट इमेज)

शिमला:इस बार सरकारी कर्मचारियों को वेतन के लिए 5 तारीख का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस बार कर्मचारियों के खाते में पहले की तरह ही एक तारीख को ही खाते में सैलरी आएगी. बीते महीने एक तारीख को सरकारी कर्मचारियों को सैलरी न मिलने पर सरकार को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था.

सरकार ने इस बार निर्णय लिया है कि सरकारी कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन 1 अक्तूबर और पेंशन का भुगतान 9 अक्तूबर, 2024 को किया जाएगा. वित्त विभाग ने सरकारी कोषागार में होने वाले ‘फ्लो ऑफ मनी’ की समीक्षा के बाद निर्णय लिया है कि सरकारी कर्मचारियों को सितम्बर माह के वेतन भुगतान 1 अक्तूबर और पेंशन 9 अक्तूबर, 2024 को दी जाएगी.

पिछले माह प्रदेश के कर्मचारियों को वेतन 5 सिंतबर और पेंशनरों को 10 सितम्बर 2024 को पेंशन का भुगतान किया गया था. इसके पीछे सरकार का तर्क था कि वित्तीय संसाधनों का सही तरीकों से उपयोग करने की दिशा में यह निर्णय लिया गया था. इस दिशा में राज्य सरकार को होने वाली प्राप्तियों और खर्चे में बैलेंस को कम करके यह प्रयास किया जा रहा है कि कर्ज राशि सही समय पर ली जाए, इससे ऋण पर दिये जाने वाले ब्याज पर कम से कम खर्च हो.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ये कह चुके हैं कि वेतन और पेंशन की अदायगी के लिए सरकार के पास पर्याप्त पैसा न होने के कारण लोन लेना पड़ता है. महीने के आरंभ में ही लोन लेने पर ब्याज के रूप में महीने में 2.80 करोड़ रुपए का बोझ पड़ता है. इस पैसे को बचाने के लिए वेतन पांच तारीख को दिया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री ने विधानसभा के मानसून सत्र में साफ किया था कि सितम्बर महीने के वेतन के लिए वित्तीय स्थिति का आकलन करने के बाद 28 या 29 सितम्बर को इस पर फिर से निर्णय लिया जाएगा क्योंकि कई कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने बैंकों से ऋण लिया है तथा मासिक किश्त पहली तारीख को अदा करनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने फिर किया 5 HAS अफसर का तबादला, सितंबर में अब तक 71 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details