सक्ती : सक्ती नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षद के खिलाफ वार्डवासियों ने मोर्चा खोला है. सक्ती नगरपालिका के ठाकुर मोहल्ला में रहने वाले लोग पिछले कई सालों से एक सड़क की मांग कर रहे हैं.सड़क नहीं होने पर वार्डवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वार्डवासियों का कहना है कि जब भी चुनाव का सीजन आता है तो उनके पास हर नेता हाथ जोड़कर खड़ा होता है. हमसे हर जरूरतों को पूरा करने का वादा किया जाता है.लेकिन चुनाव खत्म हो जाने के बाद जनप्रतिनिधि वार्ड में झांकने तक नहीं आते.
अध्यक्ष और पार्षद के लगे पोस्टर :वार्डवासियों का कहना है कि 80 साल से भी अधिक समय हो गया. लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. उन्होंने हर बार जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटे और उनसे सड़क बनाने की मांग की लेकिन किसी ने भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया.इसलिए वार्डवासियों ने एकजुट होकर पूरे वार्ड में अध्यक्ष और पार्षद के लापता होने के पोस्टर लगाएं हैं.ताकि उनको तलाशकर फिर से सड़क बनाने की मांग दोहराई जा सके.
सक्ती नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षद लापता (ETV Bharat Chhattisgarh)
हम लोग कई साल से अध्यक्ष और पार्षद से गुहार लगा रहे हैं.लेकिन कोई भी हमारी बात नहीं मान रहा है.सड़क की जरुरत हैं,जब भी हम उनके पास जाते हैं,तो हां आएंगे कहकर टाल देते हैं.लेकिन साल दर साल गुजरते जा रहे हैं.लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है. ऐसे में अब हम लोगों ने पोस्टर लगाया है.आने वाले दिनों में हम सभी मिलकर विरोध करेंगे - पपीता बाई उरांव, वार्डवासी
अध्यक्ष और पार्षद लापता हो गए हैं. हमारी रोड की समस्या सालों पुरानी है.हर बार वार्ड में आकर जनप्रतिनिधि बातें करते हैं.लेकिन चुनाव जाने के बाद कोई भी नहीं आता है. इसलिए हम लोगों ने पोस्टर लगाकर विरोध किया है.यदि अब भी हमारी डिमांड नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन करेंगे - सुमित उरांव, वार्डवासी
आपको बता दें कि ठाकुर मोहल्ला में आज तक सड़क नहीं बन पाई है. वार्ड के लोग खेत ओर पगडंडी से होकर नगर की ओर जाते हैं. वार्डवासियों का कहना है कि शासन प्रशासन से सड़क बनाने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन बिना सड़क के नरक की जिंदगी जी रहे हैं. बरसात होते ही खेत कीचड़ में बदल जाता है. कीचड़ को पार करके लोग शहर जाते हैं.अस्पताल में जाने पर कई बार मरीज देरी हो जाने के कारण नहीं बच पाता.इसलिए अब वार्डवासियों ने अब सड़क निर्माण को लेकर पहले पोस्टर और फिर आंदोलन करने का ऐलान किया है.