अररिया:बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्डद्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें अररिया की साक्षी कुमारी ने कुल 468 अंक प्राप्त कर बिहार में चौथा स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है. जिले के भारत नेपाल सीमा के जोगबनी की साक्षी कुमारी ने वाणिज्य संकाय से परीक्षा में पूरे बिहार में चौथा स्थान लाकर जोगबनी सहित पूरे जिले का नाम प्रदेश में रौशन किया है.
कॉमर्स परीक्षा में साक्षी ने लाया चौथा रैंक: कॉमर्स की फॉर्थ टॉपर साक्षी ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी काफी अच्छी तरह से की थी, इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि उन्हे 90% से अधिक अंक प्राप्त होंगे. हालांकि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि पूरे बिहार में वह टॉप करते हुए चौथा रैंक लाएंगी. उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व अपने शिक्षकों को दिया है.
सीए बनना चाहती हैं साक्षी: साक्षी ने बताया कि उनकी पढ़ाई जोगबनी के सरस्वती विद्या मंदिर से हुई है. उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई फारबिसगंज कॉलेज से की है. साक्षी बताती हैं कि वह खूब मेहनत कर आगे चार्टेड अकाउंटेंट की तैयारी कर सीए बनना चाहती हैं. साक्षी के पिता भीम तिवारी एक ट्रांसपोर्टर है व उनकी माता संध्या देवी एक गृहणी है. उनके माता पिता ने इस कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "हमारी बेटी ने गर्व से छाती चौड़ी कर दी. वो शुरुआत से ही पढ़ने में काफी होशियार व मेहनती रही है."