बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, BPSC के TRE की तर्ज पर होगी सक्षमता परीक्षा, आनंद किशोर का ऐलान - SAKSHAMTA PARIKSHA

नियोजित शिक्षकों के तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा, एसटीईटी परीक्षा परिणाम पर आनंद किशोर ने बड़ा अपडेट दिया है. पढ़ें-देखें ईटीवी भारत से खास बातचीत.

बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2024, 5:38 PM IST

पटना :बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि नियोजित शिक्षकों के तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का आयोजन भी ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा. नियोजित शिक्षकों की मांग थी कि ऑफलाइन मोड में परीक्षा का आयोजन हो, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने भी कहा था कि ऑफलाइन मोड में भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लेकिन आनंद किशोर ने बताया कि उन्हें जो विभाग से निर्देश प्राप्त है, ऑनलाइन मोड में ही तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा ली जानी है.

''सक्षमता-3 के लिए बीएसईबी 25 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी करेगा. पहले दूसरे और तीसरे चरण की जो शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई है उसी तर्ज पर सक्षमता तीन का सिलेबस होगा.''-आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी

बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर से खास बातचीत. (Etv Bharat)

'26 से 31 दिसंबर तक सक्षमता तीन की परीक्षा' : आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता तीन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगी. 10 दिसंबर तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना भरे हुए फॉर्म को अग्रसारित करेंगे. इसके बाद 19 दिसंबर को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा. सक्षमता तीन के सभी विषयों की परीक्षा ऑनलाइन मोड में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे. इस परीक्षा का परिणाम 5 फरवरी तक जारी कर दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

''तीसरे चरण की साक्षमता परीक्षा में भी मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे. इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.''-आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी

अगले सप्ताह STET का परिणाम : आनंद किशोर ने बताया कि बीते दिनों आयोजित किए गए एसटीईटी परीक्षा का परिणाम भी अगले सप्ताह अर्थात 18 से 24 नवंबर के बीच जारी कर दिया जाएगा. बिहार बोर्ड ने साल में दो बार एसटीईटी परीक्षा आयोजित करने बात कही थी, इसके जवाब में आनंद किशोर ने बताया कि यह शिक्षा विभाग का नीतिगत मामला है. इसके बाद दोबारा एसटीईटी कब आयोजित होगा यह शिक्षा विभाग से निर्देश के बाद ही बताया जाएगा. अभी आगे एसटीईटी आयोजित करने की कोई योजना नहीं है. विभिन्न विषयों में अभ्यर्थियों की जरूरत विभाग को महसूस होगी तो विभाग के निर्देश पर एसटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

सक्षमता-2 में सफल हुए 81.42% नियोजित शिक्षक :दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने समिति के मुख्यालय में शनिवार को सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी किया. 23 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित हुए सक्षमता दूसरे चरण की परीक्षा में 81.42% नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं. यह शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक बनते हुए राज्य कर्मी बन जाएंगे. इस परीक्षा में कुल 80713 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें 65716 सफल हुए हैं.

सक्षमता-2 का परिणाम प्रकाशित करते आनंद किशोर (ETV Bharat)

जानिए किस श्रेणी में कितने सफल :बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक में तीन विषयों के लिए 67358 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 54840 सफल हुए हैं. इस श्रेणी में सफलता प्रतिशत 81.42% है. इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 के लिए सात विषयों में 8232 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 6702 सफल हुए हैं और यह सफलता प्रतिशत 81.41% है. कक्षा 9 से 10 में 12 विषयों का परिणाम जारी हुआ है जिसमें 4032 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए हैं और 3395 सफल हुए जो सफलता का 84.20% है. कक्षा 11 से 12 के लिए 22 विषयों का परिणाम जारी हुआ है जिसमें 1091 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए और 779 सफल हुए हैं, इस श्रेणी में सफलता प्रतिशत 71.40% है.

बचे विषयों का महीने के अंत तक आएगा रिजल्ट :आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता-2 के तहत कक्षा 9 से 10 के लिए पांच विषय संगीत, हिंदी, गृह विज्ञान, नृत्य और फारसी के साथ-साथ कक्षा 11 से 12 के लिए दो विषय गृह विज्ञान और इतिहास की परीक्षा इसी महीने 13 नवंबर को आयोजित की गई. उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का परिणाम भी इसी महीने के अंत तक जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही इसी महीने के अंत तक तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा.

''सक्षमता दो के परिणाम में शिक्षक अभ्यार्थियों की उत्तीर्णता ही घोषित की गई है और जिलों का आवंटन नहीं किया गया है. जिलों का आवंटन शिक्षा विभाग करेगा. आवेदन फॉर्म भरते समय शिक्षक अभ्यार्थियों से जो जिलों का ऑप्शन मांगा गया था वह अभ्यर्थियों के रिजल्ट के साथ विभाग को उपलब्ध करा दिया जाएगा.''- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी

ये भी पढ़ें :-

आ गया दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का परिणाम, BSEB अध्यक्ष ने जारी किया रिजल्ट

नियोजित शिक्षक को इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र, नए साल पर ज्वाइनिंग, जानें कितना मिलेगा वेतन?

'सक्षमता पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सेशन शुरू होने से पहले देंगे', शिक्षकों से जुड़े हर सवाल का मंत्री सुनील कुमार ने दिया जवाब

बीपीएससी TRE 3 के रिजल्ट जारी, 38900 अभ्यर्थी हुए सफल, ऐसे चेक करें अपना Results

ABOUT THE AUTHOR

...view details