देहरादून:समान नागरिक संहिता के लिहाज से आज का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है. दरअसल ड्राफ्ट तैयार करने वाली कमेटी आज तैयार ड्राफ्ट को मुख्यमंत्री को सौंप देगी. इस बीच यूसीसी पर तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो का भी बेहद अहम बयान सामने आया है. सायरा बानो ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपनी अहम राय रखते हुए इसे मुस्लिम समुदाय के लिए फायदेमंद बताया है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय को भी इसके पक्ष में आगे आने की अपील की है.
सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो अब समान नागरिक संहिता के पक्ष में भी खड़ी हो गई हैं. उत्तराखंड में यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है और आज ही ड्राफ्ट तैयार करने वाली पांच सदस्य समिति मुख्यमंत्री को इस तैयार ड्राफ्ट को सौंपने वाली है. ऐसे में ड्राफ्ट के तैयार होने के बाद सायरा बानो का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है. खास बात यह है कि सायरा बानो ने ना केवल तैयार ड्राफ्ट के पक्ष में अपनी राय रखी है, बल्कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय को भी यूनिफॉर्म सिविल कोड के हक में सामने आने की अपील की है. सायरा बानो ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने से मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने के बाद देश में तलाशी जाएगी संभावनाएं, विपक्ष दाग रहा सवाल