उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CDS अनिल चौहान से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, गढ़वाल और कुमाऊं के लिए उठाई ये मांग - Ganesh Joshi met CDS Anil Chauhan - GANESH JOSHI MET CDS ANIL CHAUHAN

Ganesh Joshi Met CDS Anil Chauhan दिल्ली में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से भेंट की. इस दौरान उन्होंने तमाम अहम पहलुओं पर चर्चा की और देहरादून के सेना अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट और नेफ्रोलाजिस्ट की तैनाती करने का आग्रह किया, जिस पर CDS ने जल्द अमल करने का आश्वासन दिया.

Ganesh Joshi Met CDS Anil Chauhan
CDS अनिल चौहान से मिलते गणेश जोशी (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 24, 2024, 3:43 PM IST

देहरादून:सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की. इस दौरान गणेश जोशी ने उत्तराखंड में मौजूद सैनिक संस्थाओं, शहीदों और पूर्व सैनिकों के अलावा डिफेंस द्वारा दी जाने वाली तमाम सुविधाओं पर चर्चा की. साथ ही मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड से जुड़ी कई मांगें भी CDS के सामने रखीं. जिस पर CDS ने सभी महत्वपूर्ण मांगों पर सेना की ओर से सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

CDS अनिल चौहान ने गणेश जोशी को दिया आश्वासन:चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के सेना अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट और नेफ्रोलाजिस्ट की तैनाती करने का आग्रह किया, ताकि सैनिकों और पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिल सके. साथ ही उन्होंने प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड में अन्य जगहों पर भी सीएसडी कैंटीन और ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक खोलने का अनुरोध किया.

उपनल ने सैनिक स्कूल को 5 करोड़ की धनराशि की थी जारी:रुद्रप्रयाग के तत्कालीन सैनिक कल्याण मंत्री रहे हरक सिंह रावत द्वारा सैनिक स्कूल प्रस्तावित किया गया था. सैनिक स्कूल को लेकर 5 करोड़ की धनराशि उपनल की तरफ से जारी हुई थी, लेकिन यह प्रोजेक्ट लगातार अधर में लटकता गया. बीच में इस सैनिक स्कूल के निर्माण के लिए शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा गया और वहां भी फाइल आगे नहीं बड़ी. इसके अलावा देहरादून में गढ़वाल राइफल द्वारा बनाए गए शहीदों के बच्चों के लिए गर्ल्स एंड बॉयज हॉस्टल के तर्ज पर हल्द्वानी में भी वॉर विडो गर्ल्स एंड बॉयज हॉस्टल की मांग की जा रही हैं, जिससे मंत्री गणेश जोशी ने हल्द्वानी में वार विडो गर्ल्स एंड बॉयज हॉस्टल के निर्माण और गढ़वाल में आर्मी स्कूल के निर्माण का भी अनुरोध किया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details