धनबाद:स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जन के बीच ट्राई साइकिल और व्हील चेयर का वितरण किया गया. ट्राई साइकिल और व्हील चेयर पाकर दिव्यांग जन काफी खुश नजर आए. साथ ही सेल के अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया. वहीं दिव्यांग जन दैनिक दिनचर्या में आने वाली कठिनाइयों को साझा करते हुए भावुक हुए.
ट्राई साइकिल और व्हील चेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन सरायढेला के सीसीडब्ल्यूओ के सेल महाप्रबंधक कार्यालय में हुआ. वितरण के दौरान सेल के महाप्रबंधक योगेंद्र कुमार पासवान ने कहा कि सीएसआर के तहत सेल के द्वारा ट्राई साइकिल और व्हील चेयर का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि समाज में इन्हें जो कठिनाई होती है, इनके उत्थान के लिए सेल तत्पर है. इन्हें हम समाज की मुख्य धारा से जोड़ना चाहते हैं.
संवाददाता नरेंद्र कुमार निषाद की रिपोर्ट (ईटीवी भारत) सेल महाप्रबंधक ने कहा कि जनवरी महीने में हैदराबाद के डॉक्टर यहां आएंगे. डॉक्टर यहां पर दिव्यंगोंजनों को कृत्रिम अंग लगाने का काम करेंगे. क्षेत्र में जो चल पाने में असमर्थ हैं, उन्हें चलने लायक बनाने की व्यवस्था सेल के द्वारा की जाएगी ताकि किसी तरह की इन्हें कठिनाई ना हो और आम लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलें. जिससे कि ये लोग भी रोजगार और जीवकोपार्जन का कार्य कर सके.
दामोदरपुर के दिव्यांग कीर्तन मंडल ने कहा कि दिव्यांगों के लिए एक अच्छी पहल सेल के द्वारा की गई है. घर में दिव्यांग कैद रहते हैं, ट्राई साइकिल और व्हील चेयर मिलने से वह बाहर निकल कर अपने तरह से जी सकेंगे. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को काफी यातनाएं झेलनी पड़ती हैं. आम लोगों को दिव्यांग के लिए सहानुभूति बरतने की जरूरत है.
वहीं सरायढेला थाना मोड़ के रहने वाले दिव्यांग आनंद कुमार ने कहा कि दोनों पैर से लाचार हैं. घर के लोगों का भी सहयोग नहीं मिलता है. पेशाब करने के लिए जाने पर चिल्लाना पड़ता है. कोई आता नहीं है. एक बच्चा है, वही मुझे बाथरूम तक ले जाता है. कोई देखने वाला नहीं है. अब इस व्हील चेयर के सहारे एक जगह से दूसरे जगह जा सकता हूं.
ये भी पढ़ें-ब्लॉगर राजेश रवानी पहुंचे हजारीबाग, दिव्यांग बच्चों को दी पार्टी - Youtube vlogger Rajesh Rawani
अपाहिज दिव्यांग को है किसी मसीहा का इंतजार, सरकारी सुविधाओं से वंचित युवक मदद की लगा रहा गुहार