दुर्ग: साहू समाज ने रविवार को दुर्ग में युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया. साहू समाज की ओर से आयोजित किए गए परिचय सम्मेलन में डिप्टी सीएम अरुण साव भी शामिल हुए. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक ही मंच पर बेटे बेटियों के लिए रिश्ता मिल जाता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे आयोजन से समय और पैसे दोनों की बचत होती है. दामाद और बहू के चयन में आसानी होती है. एक दूसरे को जानने समझने का भी मौका यहां मिलता है. महाराष्ट्र चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि अब भय और भ्रम की राजनीति नहीं चलेगी.
साहू समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव
अरुण साव ने कहा कि माता पिता को भी बहू और दामाद खोजने में यहां दिक्कत नहीं होगी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : 4 hours ago
साहू समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन: अरुण साव ने कहा कि साहू समाज का ये परिचय सम्मेलन सालों से चला आ रहा है. समाज को इस तरह की व्यवस्था आगे भी बनाकर चलनी चाहिए. समाज को रुढीवादी और कुरीति वाली पंरपरा से आगे निकलना चाहिए. अरुण साव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को नई दिशा मिलती है. लोगों की मुश्किलें भी कम होती है. डिप्टी सीएम ने साहू समाज के परिचय सम्मेलन की तारीफ करते हुए कहा कि ये परंपरा आगे भी चलती रहनी चाहिए.
महाराष्ट्र के नतीजों पर बोले डिप्टी सीएम: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे बहुत कुछ कहते हैं. भय और भ्रम वाली जो राजनीति विपक्ष कर रही थी उसको जवाब मिला है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जो लोग हाथ में संविधान की कॉपी लेकर घूम रहे थे उनको भी करारा जवाब जनता ने दिया है. अरुण साव ने कहा कि देश में अब भ्रम की राजनीति नहीं होगी.