ETV Bharat / state

बलरामपुर की फाइनेंस कंपनी में लाखों के गबन का केस, चौथा आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर की निजी फाइनेंस कंपनी में 38 लाख रुपये के गबन केस में पुलिस ने कार्रवाई की है. एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है.

RAMANUJGANJ POLICE ACTION
बलरामपुर की निजी फाइनेंस कंपनी में गबन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2024, 9:46 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर की निजी वित्त कंपनी में 38 लाख रुपये के गबन का खुलासा साल 2023 में हुआ था. इस केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. रविवार को बलरामपुर पुलिस ने चौथे आरोपी को भी इस केस में अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

38 लाख रुपये के गबन का आरोप: निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों पर मिलीभगत कर 38 लाख रुपये गबन का आरोप है. इस केस में कुल सात कर्मियों के शामिल होने की बात पुलिस कह रही है. जिसमें से अब तक कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. यह गबन का केस नवंबर 2023 का है. जब रामानुजगंज की एक निजी कंपनी में यह घटना घटी थी. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिसंबर 2023 में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. अब एक साल बाद इस केस में चौथी गिरफ्तारी हुई है. जिस आरोपी की रविवार को गिरफ्तारी हुई है उसका नाम सुरेंद्र दास बताया जा रहा है.

बीते साल 2023 के नवंबर महीने में इस केस का खुलासा हुआ. पुलिस ने जांच करते हुए दिसंबर 2023 में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. रविवार को एक और अन्य आरोपी सुरेंद्र दास की गिरफ्तारी हुई है. इस केस में अभी भी तीन आरोपी फरार हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा: रमाकांत तिवारी, रामानुजगंज थाना प्रभारी

मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार: रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने इस गिरफ्तारी के बारे में मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी सुरेंद्र दास के बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना हासिल हुई. उसके बाद पुलिस ने मुखबिर के बताए लोकेशन लखनपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया. उसे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

बलरामपुर में फर्जीवाड़े पर एक्शन, 10 लोगों पर FIR के निर्देश

बलरामपुर में मंत्री रामविचार नेताम के लिए हवन पूजन, जल्द स्वस्थ होने की कामना

छत्तीसगढ़ में फिर मिनिस्टर की गाड़ी हादसे का शिकार, बाल बाल बचीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

बलरामपुर: बलरामपुर की निजी वित्त कंपनी में 38 लाख रुपये के गबन का खुलासा साल 2023 में हुआ था. इस केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. रविवार को बलरामपुर पुलिस ने चौथे आरोपी को भी इस केस में अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

38 लाख रुपये के गबन का आरोप: निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों पर मिलीभगत कर 38 लाख रुपये गबन का आरोप है. इस केस में कुल सात कर्मियों के शामिल होने की बात पुलिस कह रही है. जिसमें से अब तक कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. यह गबन का केस नवंबर 2023 का है. जब रामानुजगंज की एक निजी कंपनी में यह घटना घटी थी. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिसंबर 2023 में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. अब एक साल बाद इस केस में चौथी गिरफ्तारी हुई है. जिस आरोपी की रविवार को गिरफ्तारी हुई है उसका नाम सुरेंद्र दास बताया जा रहा है.

बीते साल 2023 के नवंबर महीने में इस केस का खुलासा हुआ. पुलिस ने जांच करते हुए दिसंबर 2023 में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. रविवार को एक और अन्य आरोपी सुरेंद्र दास की गिरफ्तारी हुई है. इस केस में अभी भी तीन आरोपी फरार हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा: रमाकांत तिवारी, रामानुजगंज थाना प्रभारी

मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार: रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने इस गिरफ्तारी के बारे में मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी सुरेंद्र दास के बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना हासिल हुई. उसके बाद पुलिस ने मुखबिर के बताए लोकेशन लखनपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया. उसे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

बलरामपुर में फर्जीवाड़े पर एक्शन, 10 लोगों पर FIR के निर्देश

बलरामपुर में मंत्री रामविचार नेताम के लिए हवन पूजन, जल्द स्वस्थ होने की कामना

छत्तीसगढ़ में फिर मिनिस्टर की गाड़ी हादसे का शिकार, बाल बाल बचीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.