झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के खिलाफ धमकी भरी टिप्पणी करने वाले झामुमो नेता पर प्रशासन ने दर्ज कराया एफआईआर - Objectionable comment on PM Modi - OBJECTIONABLE COMMENT ON PM MODI

FIR on Nazrul Islam. साहिबगंज जिला प्रशासन ने जेएमएम नेता नजरूल इस्लाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. नजरूल पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

FIR on Nazrul Islam
FIR on Nazrul Islam

By IANS

Published : Apr 17, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 8:27 PM IST

जेएमएम नेता नजरूल इस्लाम

साहिबगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नजरूल इस्लाम के खिलाफ साहिबगंज नगर थाने में प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराया है.

बता दें कि एक कार्यक्रम में नजरूल इस्लाम के भाषण का वीडियो वायरल है, जिसमें वह पीएम मोदी के "अबकी बार, 400 पार” के नारे का जिक्र करते हुए कह रहे हैं, “मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि 400 सीट नहीं, 400 फीट के अंदर नरेंद्र मोदी को गाड़ दिया जाएगा."

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने झामुमो नेता के भाषण की वीडियो क्लिपिंग अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए उन्हें अविलंब गिरफ्तार करने और इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की थी.

साहिबगंज नगर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सदर बीडीओ सुबोध कुमार के बयान पर मामले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में आईपीसी की धारा 188, 504, 125, आरपी एक्ट के तहत नगर थाना में (कांड संख्या 42/24) मामला दर्ज किया गया है.

प्रशासन ने अंचल के सीआई फनेश्वर कुमार, राजस्व कर्मचारी अजय कुमार और पंचायत सचिव सुशील मरांडी को 24 घंटे के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इस मामले में नजरूल इस्लाम की ओर से सफाई आई है. उन्होंने कहा कि उनके भाषण के वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने राजनीतिक बयान दिया था, जिसे दूसरा रंग दे दिया गया है. बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं.

ये भी पढे़ं-पीएम मोदी को 400 फीट नीचे गाड़ दिया जाएगा, झामुमो नेता के बिगड़े बोल पर भाजपा में आक्रोश, जानिए प्रो नजरुल इस्लाम ने क्या कहा - Bury PM Modi 400 feet below

Last Updated : Apr 17, 2024, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details