दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा पुल‍िस ने भाग रहे बदमाश को पकड़ा, चाकू बरामद; बड़ी वारदात को देने जा रहा था अंजाम - SHAHDARA Police caught criminal - SHAHDARA POLICE CAUGHT CRIMINAL

SHAHDARA Police caught criminal : शहदरा पुलिस ने एक अपराधी को उस समय धर दबोचा जब वो पुलिस से भागने की कोशिश में था. पुलिस ने इस शातिर बदमाश को पकड़ कई मामले सुलझाने का दावा किया है.

शाहदरा पुल‍िस ने भाग रहे बदमाश को दबोचा
शाहदरा पुल‍िस ने भाग रहे बदमाश को दबोचा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 20, 2024, 1:38 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली के शाहदरा जि‍ले के जगतपुरी थानांतर्गत इलाके से पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को ग‍िरफ्तार क‍िया है जो क‍िसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ‍िराक में था. राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय, चंदर नगर चौक के पास न‍ियम‍ित गश्‍त करने वाली टीम की नजर इस संद‍िग्‍ध शख्‍स पर पड़ी. पुल‍िस ने उसको रुकने का इशारा क‍िया तो वह मौके से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद पुल‍िस टीम के हेड कांस्‍टेबल ने उसका पीछा कर कुछ दूरी पर धरदबोच ल‍िया. संद‍िग्‍ध की पहचान आम‍िर उर्फ अंडा (24), चंदर नगर, जगतपुरी के रूप में की है.

शाहदरा ज‍िला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताब‍िक जगतपुरी थाना क्षेत्र के चंदर नगर इलाके में 18 मई को हेड कांस्‍टेबल व‍िकास दराल, हेड कांस्‍टेबल लोकेंद्र और हेड कांस्‍टेबल प्रवीण न‍ियम‍ित गश्‍त कर रही थी. इस दौरान जब टीम राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय, चंदर नगर चौक, दिल्ली के पास पहुंची तो हेड कांस्‍टेबल विकास की नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी.

हेड कांस्‍टेबल विकास दराल ने उस शख्‍स को रोकने का प्रयास क‍िया. लेकिन पुलिस कर्मचारियों को देखकर संद‍िग्‍ध शख्‍स भागने लगा. इसके बाद हेड कांस्‍टेबल विकास दराल ने तेजी से कार्रवाई की और पीछा करने के बाद संदिग्ध को पकड़ लिया. पुल‍िस टीम ने उस आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्‍जे से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें :शाहदरा ज‍िले की पुलिस ने तीन शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी के वाहन बरामद

आरोपी आमिर उर्फ ​​अंडा पुत्र छुट्टन राय उर्फ ​​खान, चंदर नगर, जगतपुरी (दिल्ली) का रहने वाला है. जगतपुरी थाना पुल‍िस ने आम‍िर के ख‍िलाफ आर्म्‍स एक्‍ट की धारा में मामला दर्ज कर ल‍िया है और आगे की जांच कर रही है. इसकी ग‍िरफ्तारी के बाद जगतपुरी पुल‍िस ने पहले से दर्ज मामलों को सुलझाने का दावा भी क‍िया है.
ये भी पढ़ें:शाहदरा में दो बैटरी चोर गिरफ्तार, ट्रक माल‍िक के शोर मचाने से मौके पर पकड़े गए दोनों आरोपी -

ABOUT THE AUTHOR

...view details