उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किशोरी को किडनैप करने वाला यूपी से अरेस्ट, पीड़िता ने रेप का भी लगाया आरोप

देहरादून जिले से नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया. आरोपी पर रेप का मुकदमा भी दर्ज हुआ.

Etv Bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 24 hours ago

विकासनगर: नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और फिर उसके साथ रेप करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी के बदायूं जिले से पकड़ा गया है. नाबालिग लड़की के पिता ने इस मामले में सहसपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने इस मामले को लेकर 30 नवंबर को पुलिस को शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि उनकी 17 साल की बेटी 29 नवंबर को घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वो घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने उसकी इधर-उधर खोजबीन की. लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली. आखिर में परिजन परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचे.

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लड़की को ढूंढना शूरू किया. मामला देहरादून एसएसपी अजय सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने भी तत्काल लड़की को ढूंढने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने लड़की और उसके दोस्तों के बारे में जानकारी एकत्र की तो रामवीर सैनी नाम के युवक का सामने आया.

पुलिस को पता चला कि रामवीर सैनी ही लड़की को बहला फुसला अपने साथ भगा ले गया. इसके बाद पुलिस ने रामवीर सैनी के बारे में और अधिक जानकारी निकाली. जिसके बाद पुलिस मुखबीर की सूचना पर यूपी के बदांयू पहुंची, जहां से पुलिस ने रामवीर सैनी को गिरफ्तार करने के साथ ही लड़की को बरामद किया.

पुलिस ने मुताबिक पीड़िता ने अपने बयानों में आरोपी पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details