विकासनगर: नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और फिर उसके साथ रेप करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी के बदायूं जिले से पकड़ा गया है. नाबालिग लड़की के पिता ने इस मामले में सहसपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने इस मामले को लेकर 30 नवंबर को पुलिस को शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि उनकी 17 साल की बेटी 29 नवंबर को घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वो घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने उसकी इधर-उधर खोजबीन की. लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली. आखिर में परिजन परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचे.
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लड़की को ढूंढना शूरू किया. मामला देहरादून एसएसपी अजय सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने भी तत्काल लड़की को ढूंढने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने लड़की और उसके दोस्तों के बारे में जानकारी एकत्र की तो रामवीर सैनी नाम के युवक का सामने आया.