ऋषिकेश: देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र में 22 साल से युवक की गंगा में डूब कर मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम ने शव को गंगा से निकालकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है.
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए रायवाला थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार का रहने वाला 22 साल का जितेंद्र सिंह हरिद्वार के एक होटल में काम करता था. आज मंगलवार तीन दिसंबर को जितेंद्र छुट्टी लेकर अपने चार दोस्त के साथ रायवाला क्षेत्र में गीता कुटीर के पास गंगा में नहाने गया था.
बताया जा रहा है कि इसी दौरान जितेंद्र का अचानक से बैलेस बिगड़ गया और वो गंगा में डूब गया. जितेंद्र के दोस्त इससे पहले कुछ समझ पाते वो आंखों से ओझल हो गया. दोस्तों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
एसडीआरएफ ने करीब 25 फीट गहरे पानी में सर्च ऑपरेशन चलाकर जितेंद्र का शव निकाला. एसडीआरएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए शव रायवाला पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी है. पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि गंगा में नहाते समय ज्यादा आगे न जाए और सावधानी बरते, लेकिन कुछ लोग पुलिस की इस अपील को अनसुना करते है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है.
बता दें कि बीती 29 नवंबर को केरल निवासी इंश्योरेंस का कर्मचारी नीम बीच पर डूब गया था, जिसका अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है. कर्मचारी की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.
पढ़ें---