सहरसाः 18 साल के युवक ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी की कोशिश की. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने DMCH रेफर कर दिया. घटना सदर थाना इलाके के भेरधरी बाइपास रोड की बताई जा रही है.
सिमराहा में रहकर करता है पढ़ाईःजानकारी के मुताबिक जख्मी युवक का नाम सुशांत कुमार है जो सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के जेमहरा गांव का रहने वाला है. सुशांत सिमराहा में रहकर पढ़ाई करता है. बताया जाता है कि सुशांत बुधवार को अपने मित्र प्रिंस के पास गया और किसी से फोन पर बात करने लगा. बात करते-करते उसने गुस्से से मोबाइल फेंक दिया और अपने सिर में गोली मार ली.
पुलिस ने बरामद किया देसी कट्टाःघटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने मौके से वो देसी कट्टा भी बरामद कर लिया, जिससे युवक ने गोली मारकर खुदकुशी की कोशिश. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवक किससे फोन पर बात कर रहा था और आखिर उसने खुदकुशी की कोशिश क्यों की ?