बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में 18 साल के युवक ने खुद को मारी गोली, नाजुक हालत में DMCH रेफर - SUICIDE ATTEMPT IN SAHARSA - SUICIDE ATTEMPT IN SAHARSA

Youth Tried to Commit Suicide: सहरसा में 18 साल के एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की. गोली लगने के बाद युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए DMCH रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़िये पूरी खबर,

युवक ने की खुदकुशी की कोशिश
युवक ने की खुदकुशी की कोशिश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 8:20 PM IST

सहरसाः 18 साल के युवक ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी की कोशिश की. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने DMCH रेफर कर दिया. घटना सदर थाना इलाके के भेरधरी बाइपास रोड की बताई जा रही है.

सिमराहा में रहकर करता है पढ़ाईःजानकारी के मुताबिक जख्मी युवक का नाम सुशांत कुमार है जो सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के जेमहरा गांव का रहने वाला है. सुशांत सिमराहा में रहकर पढ़ाई करता है. बताया जाता है कि सुशांत बुधवार को अपने मित्र प्रिंस के पास गया और किसी से फोन पर बात करने लगा. बात करते-करते उसने गुस्से से मोबाइल फेंक दिया और अपने सिर में गोली मार ली.

पुलिस ने बरामद किया देसी कट्टाःघटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने मौके से वो देसी कट्टा भी बरामद कर लिया, जिससे युवक ने गोली मारकर खुदकुशी की कोशिश. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवक किससे फोन पर बात कर रहा था और आखिर उसने खुदकुशी की कोशिश क्यों की ?

"हमलोग घर पर थे तो जानकारी मिली कि सुशांत कुमार को गोली मार दिया है.सूचना मिलने के बाद हमलोग आये तो पहले जख्मी को नारायणा मेडिकल कॉलेज ले गए उसके बाद फिर वहां से सदर अस्पताल भेज दिया.सदर अस्पताल आये उसके बाद फिर डीएमसीएच रेफर कर दिया. सुशांत सहरसा में रहकर पढ़ाई करता था.गोली कौन मारा है ये पता नहीं हैं हमलोगों को".संजय कुमार, सुशांत के परिजन
क्या कहती है पुलिस ?: मामले को लेकरसदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि "युवक का नाम सुशांत कुमार है जो सोनवर्षा राज के रहनेवाले ललन पासवान का पुत्र है. पहली नजर में पता चलता है कि सुशांत ने आत्महत्या की कोशिश की है. पता चला है कि युवक डिप्रेशन का शिकार था. फिलहाल घायल युवक को DMCH रेफर किया गया है."

ये भी पढ़ेंःसहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या, रात को हुआ विवाद अगले दिन मार दी गोली

ये भी पढ़ेंःखून से सना शव मिलने से सनसनी, सरसों काटने खेत गई महिला की गला रेत कर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details