उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुहागिनों ने परंपरागत रूप से मनाया करवा चौथ का पर्व, सुहाग की लंबी उम्र के लिए रखा निर्जला व्रत - KARVA CHAUTH 2024

karva chauth fast: सहारनपुर में सुहागिनों ने माता करवा की पूजा-अर्चना कर धूमधाम से मनाया करवा चौथ का पर्व.

Etv Bharat
सुहागिनों ने मनाया करवा चौथ का पर्व (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 11:44 AM IST

फर्रुखाबाद/ सहारनपुर:सुहाग की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन में खुशहाली के साथ मनाएं जाने वाला त्यौहार करवाचौथ बेहट क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया. सुहागिनों द्वारा सुबह से ही निर्जला व्रत रखकर अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की. रविवार को सुहागिनों ने परम्परागत तरीके से सुबह से ही व्रत रखा ओर दोपहर बाद एकत्र होकर पूजा-अर्चना की. करवाचौथ की प्रचलित कहानी को एक-दूसरे को सुनाई. उसके बाद सुहागिनों ने श्रद्धापूर्वक पकवान के थाल सजाकर अपने परिवार की बड़ी महिलाओं को भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया.

बाजारों में रौनक:इस त्यौहार की तैयारी में सुहागिनें कई दिनों से लगी हुई थी. करवाचौथ के इस त्यौहार को लेकर कस्बें के बाजारों में रौनक छाई हुई थी. सौंदर्य प्रसाधनों और चूड़ियो की दुकानों पर महिला ग्राहकों की भारी भीड़ लगी हुई थी. इस व्रत को चंद्रमा को देखकर, अघर्त देकर खोलने का प्रावधान हैं. जिसके लिए सुहागिनें देर रात तक चंद्रमा के दर्शनों की प्रतिक्षा करती रहीं.

सुहागिनों ने परंपरागत रूप से मनाया करवाचौथ का पर्व (ETV BHARAT)
इसे भी पढ़े- मंत्री गुलाब देवी ने पति की लंबी आयु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, बोली- पति-पत्नी में समर्पण भाव जरूरी

क्या बोली सुहागिनें:सुहागिन रश्मि गाबा ने कहा, कि करवा चौथ का व्रत हिंदू महिलाओं के लिए एक अहम व्रत होता हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने-अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. शाम को माता करवा की परंपरागत कहानी सुनकर पूजा-अर्चना करती हैं. देर रात में चंद्रमा के दर्शन कर एवं अघर्त देकर व्रत को खोलती हैं. सुहागिन अमृता तनेजा का कहना हैं, कि इस व्रत के दौरान अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

फर्रुखाबाद जेल में बंद पति के लिए सुहागिनों ने रखा व्रत:जिन महिलाओं के पति जेल में बंद हैं. उनके लिए खासतौर पर चंद्र दर्शन के बाद उनके पतियों के दर्शन कराकर व्रत तुड़वाने की व्यवस्था की गई है. जेल प्रशासन ने इन महिलाओं को पूजा के लिए करवां, चूड़ा, मिठाई, और कड़ी-चावल जैसे आवश्यक सामान उपलब्ध कराए हैं. महिलाएं चांद का दीदार करने के बाद अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ पूजा करेंगी और अपना व्रत खोलेंगी. जिला जेल में कुल 29 महिलाएं बंद हैं, जिनमें से करीब आधा दर्जन महिलाएं करवाचौथ का व्रत मना रही हैं.

यह भी पढ़े-करवा चौथ: साजन की सजनी के लिए ब्यूटी पार्लर में स्कीम की भरमार, यहां मिल रहे फ्री मेहंदी के स्पेशल पैकेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details