सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर की तहसील नकुड़ की SDM संगीता राघव को धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सहारनपुर पुलिस ने पूर्वांचल के कई जनपदों की घेराबंदी कर महिला अधिकारी को धमकी देने वाले एक किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़ा गया किन्नर बलिया जिले का रहने वाला है और महिला एसडीएम को देवरिया से बड़ा नेता बताकर न सिर्फ किसी काम में शिफारिश कर रहा था बल्कि बदसलूकी करते हुए धमकी भी दे रहा था. किन्नर के खिलाफ विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं, जिसके चलते गोरखपुर पुलिस ने उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है. पुलिस ने रविवार देर शाम आरोपी किन्नर को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि पांच दिन पहले तहसील नकुड़ में तैनात एसडीएम संगीता राघव को एक व्यक्ति ने फोन करके न सिर्फ तहसील क्षेत्र के गांव बीनपुर निवासी हरेंद्र चौधरी के काम के लिए सिफारिश की थी, बल्कि असवैंधानिक तरीके से काम करने का दबाव बनाया था. इतना ही नहीं जब एसडीएम संगीता राघव ने मामला बिजली विभाग से होना बताया तो किन्नर ने खुद को देवरिया का बड़ा नेता संजय सिंह बताते हुए अभद्रता कर दी.
महिला एसडीएम को मारने तक की धमकी दे डाली. हालांकि एसडीएम जी सर कहकर संबोधित करती रहीं. बावजूद इसके आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और एसडीएम को जूते से मारने और घसीटने की धमकी देता रहा. एसडीएम संगीता राघव ने थाना नकुड़ में तहरीर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. एसडीएम को धमकी देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने कई टीमें गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे.
पुलिस लगातार फोन पर धमकी देने वाले अभियुक्त की तलाश कर रही थी. सर्विलांस टीम की मदद से लोकेशन का पता लगाकर पुलिस की एक टीम ने शनिवार को देवरिया में दबिश दी थी. लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से निकल गया था.