उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली की लोडर और कार से हुई टक्कर, एक की मौत, कई घायल - Saharanpur road accident - SAHARANPUR ROAD ACCIDENT

सहारनपुर दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली की लोडर और कार से टक्कर हो गई. इस हादसे में लोडर चालक की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 1:25 PM IST

सहारनपुर: दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर कोतवाली बेहट इलाके के कलसिया बेहट के बीच ट्रैक्टर ट्रॉली ने लोडर और कार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे लोडर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, कार सवार लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. ट्रैक्टर ट्रॉली चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. लोडर चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस हादसे के सड़क पर लंबा जाम लग गया.


शनिवार को देर शाम एक लोडर और कार में तीव्र गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते लोडर चालक शारिक उर्फ शफक्कत पुत्र खलील (30) निवासी मौहल्ला जगदम्बा कॉलोनी तहसील के सामने कस्बा और थाना बेहट गंभीर रूप से घायल हो गया. कार में सवार कुछ लोगों को भी चोटें आई है. हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया.

इसे भी पढ़े-यूपी में रफ्तार का कहर; उन्नाव में सवारी भरी ऑटो में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, चार लोगों की मौत - Four DIED IN UNNAO ACCIDENT

हादसे के बाद दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर दोनो ओर वाहनों की लंबी लाईन लग गई. हादसे के लगभग एक घंटे तक भी बेहट पुलिस मौके पर नही पहुंची, तो मौके पर मौजूद लोगों में पुलिस के प्रति भारी गुस्सा दिखाई दिया. हादसे की सूचना मिलते ही घायल चालक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. लोग घायल शारिक को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने शारिक को मृत घोषित कर दिया.

शारिक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. शारिक के परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है. जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया. हादसे के बाद दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइने लग गई. पुलिस के घंटों तक मौके पर नहीं पहुंचने पर लोगों में पुलिस के प्रति भारी गुस्सा देखने को मिला तथा लोगों को कहते सुना कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से लगता हैं कि उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार हैं.

यह भी पढ़े-शामली में दर्दनाक हादसा: हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से तीन बाइक सवार दोस्तों की मौत - road accident in Shamli

ABOUT THE AUTHOR

...view details