सहारनपुर :जिले के बड़तला यादगार मोहल्ले में शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई. इससे जिंदा जलकर दिव्यांग किशोरी की मौत हो गई. किशोरी बोलने और चलने में असमर्थ थी. घटना बुधवार सुबह की है. किशोरी के माता-पिता मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए. बाद में दमकल ने आग पर काबू पाया. सिटी मजिस्ट्रेट ने घटना का जायजा लिया.
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़तला यादगार में अवनीश अपनी पत्नी निधि जैन के साथ रहते हैं. अवनीश कंप्यूटर का काम करते हैं जबकि निधि दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में लेक्चरर हैं. उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी आध्या है. बेटा बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई करता है. जबकि 13 साल की आध्या दिव्यांग थी. वह माता-पिता के साथ ही रहती थी.
बुधवार की सुबह अवनीश और निधि कंपनी बाग में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान सुबह 7 बजे अवनीश को फोन पर जानकारी मिली कि उनके मकान में आग लग गई है. इस पर पति-पत्नी भागकर मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.
लेकिन तब तक आग में जलकर आध्या की मौत हो चुकी थी. घटना के दौरान वह कमरे में बिस्तर पर सो रही थी. वह न बोल सकती थी और न चल सकती थी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें :झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड; NICU में कैसे लगी आग, जांच टीम शॉर्ट सर्किट की ओर कर रही इशारा