लखनऊ :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सहारा इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी ईडी की कोलकाता यूनिट की ओर से हो रही है. ईडी के करीब 50 से अधिक कर्मचारी बुधवार को सहारा इंडिया परिवार के अलग अलग ऑफिस में पहुंचे हैं. कपूरथला स्थित सहारा इंडिया टावर में भी एजेंसी की टीम पहुंच कर छापेमारी कर रही है. दरअसल, ईडी यह छापेमारी कोलकाता में हुए चिट फंड कंपनी में हुए एक कथित घोटाले को लेकर कर रही है.
बता दें, शासन की मंशा है कि भगोड़े बैंकों में डूबे खाताधारकों के पैसे वापस मिलें. सहारा इंडिया बैंक के अलावा अन्य ऐसे बैंक जिनमें जनता का पैसा डूब गया या जो बैंक खाताधारकों का पैसा लेकर फरार हैं, उनके खिलाफ खाताधारकों से तहसील में एक फार्म भराकर जमा कराया जा रहा है. ताकि, बैंकों से वसूली की कार्रवाई की जा सके और खाताधारकों को उनके मेहनत की पूंजी की वापसी कराई जा सके.