सुल्तानपुर: मंगलवार की देर शाम कूरेभार कस्बे के हलियापुर बेलवाई मार्ग पर अनियंत्रित डीसीएम ने कार और अन्य राहगीरों को टक्कर मारकर एक पिकप से भिड़ गई. डीसीएम ने पांच राहगीरों को घायल कर दिया. गंभीर हालत में सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है.
मंगलवार देर शाम कूरेभार कस्बे में अंग्रेजी शराब के मॉडल शाप के सामने कार को टक्कर मार दी. भागते समय पिकप ने राहगीर राजू निवासी इटकौली थाना गोसाईगंज, अजय दूबे (35) प्रतापगढ़, उत्कर्ष मौर्य (24)निवासी रायबरेली, रण विजय उर्फ मोनू शर्मा (28) निवासी जफरापुर,दिनेश यादव(40) निवासी सिद्धिगणेशपुर कूरेभार, अमरेंद्र पाल सिंह (40) निवासी मायंग, अजय (21) निवासी अयोध्या, रमेश मोदनवाल (55) निवासी कूरेभार, प्रदीप निवासी सुख चैन का पुरवा को टक्कर मार दी.
सभी घायलों को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी कूरेभार ले जाया गया. यहां चिकित्सक ने दिनेश यादव को मृत घोषित कर दिया तथा राजू,अजय दूबे,उत्कर्ष मौर्य व रणविजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां सभी का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची कूरेभार पुलिस ने दुर्घटना करनी वाली डीसीएम , पिकप, कार को हिरासत में ले लिया है. थाना अध्यक्ष शारदेंदु द्विवेदी ने बताया कि हादसे के आरोपी को हिरासत में लिया गया है. शव का पंचनामा कर भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना के लिए IIT कानपुर ने बनाया घातक स्वदेशी ड्रोन, मिनटों में ढेर होंगे दुश्मन
सुल्तानपुर में डीसीएम ने कार में मारी टक्कर, एक की मौत, 5 घायल
Sultanpur News: कूरेभार कस्बे के हलियापुर बेलवाई मार्ग पर हुआ सड़क हादसा. घायलों का सीएचसी में चल रहा है इलाज.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 13, 2024, 9:53 AM IST
सुल्तानपुर: मंगलवार की देर शाम कूरेभार कस्बे के हलियापुर बेलवाई मार्ग पर अनियंत्रित डीसीएम ने कार और अन्य राहगीरों को टक्कर मारकर एक पिकप से भिड़ गई. डीसीएम ने पांच राहगीरों को घायल कर दिया. गंभीर हालत में सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है.
मंगलवार देर शाम कूरेभार कस्बे में अंग्रेजी शराब के मॉडल शाप के सामने कार को टक्कर मार दी. भागते समय पिकप ने राहगीर राजू निवासी इटकौली थाना गोसाईगंज, अजय दूबे (35) प्रतापगढ़, उत्कर्ष मौर्य (24)निवासी रायबरेली, रण विजय उर्फ मोनू शर्मा (28) निवासी जफरापुर,दिनेश यादव(40) निवासी सिद्धिगणेशपुर कूरेभार, अमरेंद्र पाल सिंह (40) निवासी मायंग, अजय (21) निवासी अयोध्या, रमेश मोदनवाल (55) निवासी कूरेभार, प्रदीप निवासी सुख चैन का पुरवा को टक्कर मार दी.
सभी घायलों को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी कूरेभार ले जाया गया. यहां चिकित्सक ने दिनेश यादव को मृत घोषित कर दिया तथा राजू,अजय दूबे,उत्कर्ष मौर्य व रणविजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां सभी का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची कूरेभार पुलिस ने दुर्घटना करनी वाली डीसीएम , पिकप, कार को हिरासत में ले लिया है. थाना अध्यक्ष शारदेंदु द्विवेदी ने बताया कि हादसे के आरोपी को हिरासत में लिया गया है. शव का पंचनामा कर भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना के लिए IIT कानपुर ने बनाया घातक स्वदेशी ड्रोन, मिनटों में ढेर होंगे दुश्मन