ETV Bharat / state

यूपी में एक और जिम ट्रेनर की काली करतूत; आगरा में महिला का शारीरिक शोषण, कारोबार हड़पा, अब कर रहा ब्लैकमेल - AGRA NEWS

महिला का आरोप है कि बेटे की हत्या की धमकी देकर फर्म के कागजात पर हस्ताक्षर करा लिए. 2016 के बाद से ब्लैकमेल कर रहा.

Etv Bharat
यूपी में एक और जिम ट्रेनर की काली करतूत. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 10:09 AM IST

आगरा: नोएडा की विधवा महिला का आगरा में एक जिम ट्रेनर ने शोषण करके लाखों रुपये और व्यापार हथिया लिया. पीड़ित महिला ने सिकंदरा थाने में शिकायत की है. जिसमें आरोप लगाया है कि पति की मौत के बाद आगरा में आई. यहां एक शू कंपनी में नौकरी कर रही थी. तभी जिम ट्रेनर से पहचान हुई. जिसने खुद को तलाकशुदा बताकर दोस्ती की और अपने जाल में फंसा लिया.

मेरा शारीरिक शोषण किया. इसके बाद कारोबार में साझेदार बनाकर रुपये लगवाए. इसके बाद कारोबार हथिया लिया. अब आरोपी ब्लैकमेल कर रहा है. धमका रहा है. सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

नोएडा निवासी महिला ने सिकंदरा थाना पुलिस को बताया कि पति की कई साल पहले मौत हो गई थी. सन 2011 में आगरा की एक जूता कंपनी में नौकरी करती थी. यहां पर बेटे के साथ फ्लैट में रह रही थी. इस दौरान मेरी मुलाकात हर्षित ओबराय से जिम में हुई. जो खंदारी स्थित तलवरकर जिम में ट्रेनर था.

आरोपी हर्षित ओबराय सिकंदरा स्थित कावेरी कौस्तुभ अपार्टमेंट में रहता है. आरोपी ने खुद को तलाकशुदा बताकर मुझसे दोस्ती की. इसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे. आरोपी ने मेरे अश्लील फोटो खींचे और वीडियो बना लिए. जिनसे मुझे ब्लैकमेल कर रहा है.

शूज कारोबार, नकदी और गहने हड़पे: पीड़ित महिला का आरोप है कि हर्षित ओबराय ने मुझसे आलू के व्यवसाय के लिए रुपये लिए. बाद में रकम डूबने की कहकर शूज कारोबार के लिए रकम ली. शूज कारोबार में खुद 10 प्रतिशत का साझीदार बन गया. सन 2016 के बाद से मुझे ब्लैकमेल करने लगा.

मेरी नकदी और गहने हड़प लिए. आरोपी ने बेटे की हत्या की धमकी देकर फर्म के कागजात पर हस्ताक्षर करा लिए. मैंने इस बारे में शिकायत की तो लोगों के दबाव में आरोपी ने रकम लौटाने का वादा किया. मगर, रकम नहीं लौटाई. तभी से आरोपी मेरा शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण कर रहा है. मैंने परेशान होकर शिकायत की है.

ये भी पढ़ेंः LDA का अमीन निलम्बित; दबाए बैठा था गोमती नगर विस्तार में भूमि अर्जन की महत्वपूर्ण फाइल

आगरा: नोएडा की विधवा महिला का आगरा में एक जिम ट्रेनर ने शोषण करके लाखों रुपये और व्यापार हथिया लिया. पीड़ित महिला ने सिकंदरा थाने में शिकायत की है. जिसमें आरोप लगाया है कि पति की मौत के बाद आगरा में आई. यहां एक शू कंपनी में नौकरी कर रही थी. तभी जिम ट्रेनर से पहचान हुई. जिसने खुद को तलाकशुदा बताकर दोस्ती की और अपने जाल में फंसा लिया.

मेरा शारीरिक शोषण किया. इसके बाद कारोबार में साझेदार बनाकर रुपये लगवाए. इसके बाद कारोबार हथिया लिया. अब आरोपी ब्लैकमेल कर रहा है. धमका रहा है. सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

नोएडा निवासी महिला ने सिकंदरा थाना पुलिस को बताया कि पति की कई साल पहले मौत हो गई थी. सन 2011 में आगरा की एक जूता कंपनी में नौकरी करती थी. यहां पर बेटे के साथ फ्लैट में रह रही थी. इस दौरान मेरी मुलाकात हर्षित ओबराय से जिम में हुई. जो खंदारी स्थित तलवरकर जिम में ट्रेनर था.

आरोपी हर्षित ओबराय सिकंदरा स्थित कावेरी कौस्तुभ अपार्टमेंट में रहता है. आरोपी ने खुद को तलाकशुदा बताकर मुझसे दोस्ती की. इसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे. आरोपी ने मेरे अश्लील फोटो खींचे और वीडियो बना लिए. जिनसे मुझे ब्लैकमेल कर रहा है.

शूज कारोबार, नकदी और गहने हड़पे: पीड़ित महिला का आरोप है कि हर्षित ओबराय ने मुझसे आलू के व्यवसाय के लिए रुपये लिए. बाद में रकम डूबने की कहकर शूज कारोबार के लिए रकम ली. शूज कारोबार में खुद 10 प्रतिशत का साझीदार बन गया. सन 2016 के बाद से मुझे ब्लैकमेल करने लगा.

मेरी नकदी और गहने हड़प लिए. आरोपी ने बेटे की हत्या की धमकी देकर फर्म के कागजात पर हस्ताक्षर करा लिए. मैंने इस बारे में शिकायत की तो लोगों के दबाव में आरोपी ने रकम लौटाने का वादा किया. मगर, रकम नहीं लौटाई. तभी से आरोपी मेरा शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण कर रहा है. मैंने परेशान होकर शिकायत की है.

ये भी पढ़ेंः LDA का अमीन निलम्बित; दबाए बैठा था गोमती नगर विस्तार में भूमि अर्जन की महत्वपूर्ण फाइल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.