लखनऊ: नवम्बर का दूसरा सप्ताह समाप्त होने को है लेकिन, सर्दी अभी नहीं पड़ रही है. अमूमन नवम्बर में गुलाबी सर्दी पड़नी शुरू हो जाती थी लेकिन, इस बार गर्मी का अहसास जारी है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे पूर्वी हवा का प्रभाव कम होने तथा पश्चिमी हवा चलने से तापमान में हल्की गिरावट होगी, जिससे 15 नवम्बर के बाद हल्की गुलाबी सर्दी पड़नी शुरू होगी.
नवंबर में गर्मी की क्या है वजह: इस बार नवम्बर में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने के कारण मौसम शुष्क बना है. पूर्वी हवा के चलते मौसम में नमी बरकरार है और तेज धूप निकलने के कारण गर्मी का अहसास नवम्बर में जारी है. 04 नवम्बर को लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था जो 21 साल बाद लखनऊ का सबसे ज्यादा तापमान था.
रात के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट, बढ़ेगी सर्दी: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पूर्वी हवाओं में कमी आने से आसमान साफ होगा, जिससे रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी. उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने की संभावना है जिससे तापमान में कमी आएगी, सर्दी में इजाफा होगा.
तापमान में कमी होने के बावजूद अभी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलो का अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. जिसकी वजह से नवम्बर में भी ज्यादा ठण्डक का अहसास नहीं हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार 15 नवम्बर के बाद ठण्डक में इजाफा होने की संभावना है.
लखनऊ का आज कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह के समय कहीं-कहीं धुंध व कोहरा छाया रहा. दिन में तेज धूप निकली, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को लखनऊ में सुबह के समय कोहरा व धुंध छाई रहेगी. आसमान साफ रहेगा, अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का प्रयागराज रहा सबसे गर्म: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज मंगलवार सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान सोनभद्र जिले में 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यूपी में रातें सर्द, सुबह कोहरा, दोपहर में पसीना: मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि बुधवार को पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. मौसम शुष्क बना रहेगा. आने वाले 5 दिन तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी में सर्दी का काउंटडाउन शुरू; बस 6 दिन बाकी, बढ़ेगी ठंड, छाने लगा कोहरा