लखनऊ: सहारा इंडिया की हमारा इंडिया क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी कंपनी की ओर से एक करोड़ निवेशकों से 24 हजार करोड़ की ठगी करने के मामले में ईडी की कोलकाता यूनिट जांच कर रही है. बीते दिनों लखनऊ, कोलकाता और मुंबई में ईडी की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 2.98 करोड़ रूपए बरामद किए थे. इसके अलावा ईडी को कई अहम अकाउंट बुक और हार्ड डिस्क भी मिली है. जिसकी जांच में नए खुलासे होने की उम्मीद जाहिर की जा रही है.
सहारा का कारनामा: उड़ीसा, बिहार और राजस्थान के निवेशकों से वसूले 24 हजार करोड़, ईडी को मिले सिर्फ 2.98 करोड़ - ED action against Sahara - ED ACTION AGAINST SAHARA
उड़ीसा, बिहार और राजस्थान के निवेशकों से सहारा की यूनिट ने 24 हजार करोड़ रुपये ठगे थे. ईडी ने छापेमारी कर 2.98 करोड़ बरामद किए हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 12, 2024, 11:02 PM IST
प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि, बिहार, राजस्थान और उड़ीसा में हमारा इंडिया क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी, सहारा इंडिया परिवार और उसके मैनेजमेंट के खिलाफ कई एफआइआर दर्ज हैं. हमारा इंडिया क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने इन राज्यों के करीब एक करोड़ लोगों से निवेश करने के नाम पर 24 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए थे. सोसाइटी ने इन निवेशकों को बड़ा रिटर्न करने का झांस दिया था. लेकिन टर्म पूरा होने के बाद निवेशकों को उनका मूलधन तक नहीं लौटाया गया है. जिसकी ईडी की कोलकाता यूनिट जांच कर रही है.
जांच एजंसी के मुताबिक, हमारा इंडिया क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमटेड का मुख्य कार्यालय कोलकाता में स्थित है. बीते दिनों लखनऊ, मुंबई और कोलकाता में छापेमारी की गई थी. लखनऊ में कपूरथला स्थित सहारा टॉवर में कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस में भी ईडी में रेड मारी थी. एजेंसी को यहां से भारी मात्रा में कैश और कई संदिग्ध कंपनियों से जुड़े दस्तावेज मिले थे. जिन्हें ईडी की जांच टीम जब्त कर अपने साथ ले गई थी.