गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के आखिरी चरण में गोरखपुर और वाराणसी क्षेत्र में मतदान होगा. यहां मतदान से पहले भाजपा के बड़े नेताओं की कई बड़ी रैलियां होंगी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.
इसके लिए गोरखपुर क्षेत्र की 13 लोकसभा सीटों को तीन क्लस्टर में बांटकर तैयारी को संगठनों की दृष्टि से अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, क्षेत्र में एम-वाई फैक्टर की भी खूब चर्चा तेज करने और उसे मतदान से जोड़ने की भी पहल हो रही है. इस बात की जानकारी गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष सहजानंद राय ने दी है.
'M-Y फैक्टर का मतलब मोदी और योगी'
उन्होंने कहा कि एक समय में देश में M-Y फैक्टर का मतलब मुस्लिम और यादव हुआ करता था, लेकिन मौजूदा समय में एम-वाई फैक्टर का मतलब मोदी और योगी से है, जो उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी के साथ कार्य कर रहे हैं. बीजेपी इसका भरपूर उपयोग चुनावी रणनीति और मतदान में करने जा रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ यही नहीं चुनाव प्रचार बंद होने से पहले मेगा रोड शो भी होगा. जैसा कि इसके पहले के चुनाव में भी होता रहा है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनिवार्य रूप से रहेंगे तो, हर प्रत्याशियों के साथ पार्टी के दिग्गज नेताओं का नाम भी जल्दी तय हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अलग-अलग जिलों में बड़े नेताओं की रैलियां होंगी. चुनाव प्रबंधन समिति प्रत्येक छोटी-बड़ी रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी ले रखी है. रैलियों में नितिन गडकरी, अश्वनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर जैसे दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए विधानसभा क्षेत्र स्तर पर बड़े नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई हैं. लोकसभा स्तर पर पार्टी ने 37 सदस्यीय और विधानसभा स्तर पर 24 सदस्यीय समिति का गठन किया है. जिनके नेतृत्व में रैलियां को सफल बनाने की जिम्मेदारी होगी.