वाराणसी: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन बुधवार को वाराणसी में किया गया. जिसमें आयोजित प्रदर्शनी और संगोष्ठी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए. वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत में मौर्य ने कहा कि देश और प्रदेश के हमारी सरकार है. जनता संतुष्ट है. लगातार भारतीय जनता पार्टी विजय यात्रा पर है. समाजवादी पार्टी आने वाले समय मे समाप्तवादी पार्टी बनेगी,कांग्रेस मुक्त भारत बनेगा और भारतीय जनता पार्टी का परचम 2027 में 2017 की तरह लहराएगा और 2047 तक सपा, बसपा ,कांग्रेस हो ये अलग अलग लड़े या मिलकर लड़ें,न हाथी चलेगा,न साइकिल चलेगी और न पंजा टिकेगा.
वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर किये जा रहे मांग को लेकर कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है. विपक्ष के साथ जनता नहीं है. जनता का समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के साथ है. हमारा लक्ष्य यही है कि बाबा साहेब का स्वप्न अधूरा, एक एक करके करेंगें पूरा.
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस का तो इतिहास ही है बाबा साहेब का अपमान करना,पाप किया है अपराध किया है उसकी सजा कांग्रेस को मिली है और कड़ी सजा आने वाले समय मे मिलेगी. ये रंगे सियार की तरह है. वहीं तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इनके नीली शर्ट और नीली साड़ी पहनने से ये बाबा साहेब के अनुयायी नहीं हो जाएंगे.
वहीं अटल जी के जन्मदिवस पर केशव प्रसाद ने कहा कि, आज अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष की जयंती है. 100 वर्ष आज पूज्य अटल जी के जन्म के पूरे हुए हैं. उनके आदर्श, कविताएं, पत्रकारिता की लेखनी और प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा की गई देश की सेवा और उन्होंने ऐसे आदर्श स्थापित किये है, ऐसी पीढ़ी खड़ी की है. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी है जो अटल जी के सपने को पूरा करने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : DAV कॉलेज के रूम नंबर 20 में बैठकर पढ़ते थे अटल बिहारी वाजपेयी, मेधावियों में थी गिनती