ETV Bharat / state

अयोध्या को एक और सौगात; पर्यटकों के लिए शीशे की भूल भुलैया, बच्चों को मिलेगी फ्री एंट्री - AYODHYA NEWS

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर हुआ उद्घाटन.

पर्यटकों के लिए शीशे की भूलभुलैया
पर्यटकों के लिए शीशे की भूलभुलैया (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 11 hours ago

अयोध्या : प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर अयोध्या को एक और सौगात दी है. जिले के बेनीगंज क्षेत्र स्थित जलकल कार्यालय के पास एक शीशे की भूलभुलैया का निर्माण कराया गया है. बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए इसे खोल दिया गया है.

पर्यटकों के लिए शीशे की भूलभुलैया (Video credit: ETV Bharat)

रामनगरी अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार न एक दर्जन से अधिक योजनाएं संचालित की हैं. इसी क्रम में नगर निगम की पहल से शीशे की भूलभुलैया खोली गई है. बुधवार को अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी और नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने इसका उद्घाटन किया. नगर आयुक्त ने बताया कि बेनीगंज क्षेत्र स्थित जलकल कार्यालय में 1400 स्क्वायर फीट में 3 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण कराया गया है.



नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि स्टेट स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसका निर्माण कराया गया है. इसे माता सीता की खोज पर आधारित मिरर इमेज थीम पर डिजाइन किया गया है. इसके अंदर जाने के बाद बाहर निकालने की रास्ता खोजना होगा. इसके लिए शीशे के अलग-अलग चैंबर्स बनाए गए हैं. इस भूलभुलैया में एक साथ 20 लोग प्रवेश कर सकेंगे. इस भूलभुलैया में अध्यात्म के साथ रोमांच भी नजर आएगा. इसमें अधिकतम 8 से 10 मिनट तक श्रद्धालु रह सकते हैं. उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए यह सुबह 10:00 बजे से रात रात 8:00 बजे तक यह खुला रहेगा. प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर इसे जनता के लिए मुफ्त खोला जाएगा. बाकी के दिन श्रद्धालुओं को टिकट लेने होंगे. उन्होंने बताया कि इसकी प्रति व्यक्ति 25 रुपये शुल्क देकर व 10 वर्ष तक के बच्चे निशुल्क प्रवेश कर सकेंगे. स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए 15 रुपये, विद्यालय समूह में बुकिंग के माध्यम से 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : राम नगरी में बन रहा प्रदेश का पहला रामायण मोम का म्यूजियम, फरवरी में खुलेगा - RAMAYANA WAX MUSEUM

अयोध्या : प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर अयोध्या को एक और सौगात दी है. जिले के बेनीगंज क्षेत्र स्थित जलकल कार्यालय के पास एक शीशे की भूलभुलैया का निर्माण कराया गया है. बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए इसे खोल दिया गया है.

पर्यटकों के लिए शीशे की भूलभुलैया (Video credit: ETV Bharat)

रामनगरी अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार न एक दर्जन से अधिक योजनाएं संचालित की हैं. इसी क्रम में नगर निगम की पहल से शीशे की भूलभुलैया खोली गई है. बुधवार को अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी और नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने इसका उद्घाटन किया. नगर आयुक्त ने बताया कि बेनीगंज क्षेत्र स्थित जलकल कार्यालय में 1400 स्क्वायर फीट में 3 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण कराया गया है.



नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि स्टेट स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसका निर्माण कराया गया है. इसे माता सीता की खोज पर आधारित मिरर इमेज थीम पर डिजाइन किया गया है. इसके अंदर जाने के बाद बाहर निकालने की रास्ता खोजना होगा. इसके लिए शीशे के अलग-अलग चैंबर्स बनाए गए हैं. इस भूलभुलैया में एक साथ 20 लोग प्रवेश कर सकेंगे. इस भूलभुलैया में अध्यात्म के साथ रोमांच भी नजर आएगा. इसमें अधिकतम 8 से 10 मिनट तक श्रद्धालु रह सकते हैं. उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए यह सुबह 10:00 बजे से रात रात 8:00 बजे तक यह खुला रहेगा. प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर इसे जनता के लिए मुफ्त खोला जाएगा. बाकी के दिन श्रद्धालुओं को टिकट लेने होंगे. उन्होंने बताया कि इसकी प्रति व्यक्ति 25 रुपये शुल्क देकर व 10 वर्ष तक के बच्चे निशुल्क प्रवेश कर सकेंगे. स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए 15 रुपये, विद्यालय समूह में बुकिंग के माध्यम से 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : राम नगरी में बन रहा प्रदेश का पहला रामायण मोम का म्यूजियम, फरवरी में खुलेगा - RAMAYANA WAX MUSEUM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.