मथुरा/मेरठ : बांग्लादेश के बाद कनाडा में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में धर्म की नगरी वृंदावन में साधु-संतों ने अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'विदेशों में हिंदुओं पर अत्याचार अब हम लोग सहन नहीं करेंगे. सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है. केंद्र सरकार को हिंदुओं की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाना होगा, क्योंकि हर रोज हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. पहले बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बरता की गई, अब कनाडा के शहर में हिंदुओं के मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं.'
बैठक में जानकारी देते काशी विद्वत परिषद पश्चिम भारत प्रभारी, कार्ष्णि नागेंद्र महाराज (Video credit: ETV Bharat) धर्म की नगरी वृंदावन में एक निजी होटल में मंगलवार को साधु संतों ने अहम बैठक की. बैठक में साधु संतों ने कहा कि 'विदेश में रह रहे हिंदुओं पर हर रोज अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. पहले बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ कत्लेआम और मठ मंदिरों को तोड़ा गया. उसके बाद अफगानिस्तान फिर अब कनाडा के ब्राम्पटन में खालिस्तान समर्थक हिंदुओं के मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. भारत सरकार हिंदुओं की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है. हिंदू हमेशा से शांतिप्रिय रहा है.'
हिंदुओं की रक्षा नहीं हुई तो संत करेंगे आंदोलन :काशी विद्वत परिषद पश्चिम भारत प्रभारी, कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने बैठक में कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो नहीं तो भारत के समस्त सनातनी अनुयायी हिंदू उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि विदेश में रह रहे हिंदू हमारे भाई बहन हैं, उनकी रक्षा करना भारत सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि विदेशों में आए दिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. मंदिर को तोड़ा जा रहा है. मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है. अब हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. भारत सरकार से अनुरोध है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए. कनाडा में मंदिर पर हमला ओर हिंदुओं को मंदिरों में पूजा करने से रोका जा रहा है. कनाडा सरकार इस मामले मे सख्त कदम उठाए. खालिस्तानियों के इस कृत्य की हम निंदा करते हैं. खालिस्तानी उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जब सरकार और प्रशासनिक लोग नहीं सुनते तभी शहीद भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी आंदोलनकारी पैदा होते हैं जो अपने सनातन संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा करते हैं.
मेरठ में भाजपा नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया :मेरठ के जिलाधिकारी कार्यालय पर भाजपा नेताओं ने कनाडा में हिंदुओं के साथ मारपीट के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने कहा कि कनाडा में हिंदुओं की जान खतरे में है. उन्होंने कहा कि जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं, हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, यही कनाडा का हाल हो चुका है कि खालिस्तानी हिन्दुओं को टारगेट कर उनके मंदिरों में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और कनाडा में हिन्दुओं को मारा जा रहा है. उन्होंने मांग की केंद्र सरकार विदेश मंत्रालय से वार्तालाप कर अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराए. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से विदेश मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा कि कनाडा के हालात दिन पे दिन खराब होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विदेश में अल्पसंख्यक हिंदू जहां भी रहते हैं, उन पर इस तरह ही अत्याचार किया जाता है, जबकि भारत में रहने वाले सभी धर्म के लोगों को सम्मान दिया जाता है. इसके बावजूद भी विदेशों में रहने वाले हिन्दुओं पर अत्याचार कर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं ये लोग? उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को भारत सरकार सुरक्षा मुहैया कराए ओर उनको अपने देश में वापस बुलाया जाए या उनकी सुरक्षा की व्यवस्था के इंतजाम जल्द से जल्द कराई जाए.
यह भी पढ़ें : संत कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने कहा- ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह में भी हो सर्वे
यह भी पढ़ें : जगद्गुरु परमहंस आचार्य को ताज में प्रवेश से रोके जाने से नाराज संत समाज, कहा- सीएम करें कार्रवाई