सागर।शहर में कोतवाली थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर एक युवक की हत्या कर दी गई.मामूली विवाद के बाद तीन नाबलिगों ने कटर से युवक पर हमला किया और अस्पताल ले जाते समय घायल युवक ने दम तोड़ दिया.घटना शुक्रवार रात 10 बजे की है. शनिवार को परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम किया और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की.वहीं महिलाओं ने चूड़ियां उतारकर पुलिसवालों पर फेंकी और कहा कि वर्दी उतारकर घर बैठ जाएं.
महिलाओं ने पुलिसवालों पर फेंकी चूड़ियां
शहर की पुलिस और आला अधिकारियों को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा, जब कोतवाली के नजदीक बीती रात एक युवक की हत्या से नाराज महिलाओं ने पुलिस वालों पर चूड़ियां फेंकी और कहा कि वर्दी उतारकर घर बैठ जाएं. दरअसल बीती रात कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर तीन नाबालिग कटरबाजों ने एक युवक पर कटर से हमला कर दिया. कटर के हमले से घायल युवक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया. इसी बात से नाराज युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने चक्काजाम किया और पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखाया. महिलाओं ने पुलिस पर जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए अपराधियों को खुलेआम संरक्षण देने का आरोप लगाया.
चाट का ठेला लगाता था मृतक
शुक्रवार रात करीब 10 बजे चाट का ठेला लगाने वाला 28 साल का अमित दुबे कोतवाली से महज 50 मीटर की दूरी पर चकराघाट पर खड़ा था, तभी तीन युवकों ने उसे घेरकर कटर से उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमले कर दिए और भाग गए. इस वारदात में अमित दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया,लेकिन उसने अस्पताल पहुंचने के पहले दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक को धक्का लग जाने के कारण विवाद हुआ था. अमित चाट का ठेला लगाकर परिवार चलाता था. दो भाईयों में बड़े भाई अमित की दो साल पहले ही शादी हुई थी.