मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवा पीढ़ी पीएम नरेंद्र मोदी की ब्रांड एंबेसडर, नवमतदाता सम्मेलन में बोले वीडी शर्मा - vd sharma visit sagar

VD Sharma Visit Sagar: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सागर पहुंचे और नवमतदाता सम्मेलन में शामिल में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नौजवान पीढ़ी को पीएम नरेंद्र मोदी का ब्रांड एंबेसडर करार दिया. उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी आज नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने ब्रांड एंबेसडर बनकर भारत में भूमिका निभा रही है .

VD Sharma Visit Sagar
नौजवान पीढ़ी मोदी की ब्रांड एंबेसडर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 6:34 AM IST

Updated : Mar 20, 2024, 6:51 AM IST

नवमतदाता सम्मेलन में वीडी शर्मा

सागर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नवमतदाता सम्मेलन में शामिल होने सागर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया है कि ''आज की युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के अनुरूप 2047 के भारत का नेतृत्व करेगी. नौजवान पीढ़ी चाहती है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के भीतर एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किया है, इसलिए वह फिर से प्रधानमंत्री बनें. आज के युवा ब्रांड एंबेसडर के तौर पर नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि ''370 प्लस के लक्ष्य के साथ भारतीय जनता पार्टी एक एक बूथ पर चुनाव लड़ रही है.''

नौजवान पीढ़ी पीएम नरेंद्र मोदी की ब्रांड एंबेसडर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के अनुरूप आगामी 2047 के भारत का नेतृत्व आज के 18-19 साल के नौजवान करेंगे. ये नौजवान भविष्य के निर्माता है, ये नौजवान साथी चाहते हैं कि आज नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने. उन्होंने नए भारत का निर्माण नई तकनीक के साथ दुनिया के अंदर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है, इसलिए नौजवान पीढ़ी आज नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने ब्रांड एंबेसडर बनकर भारत में भूमिका निभा रही है और सागर में भी भूमिका निभा रही है.''

एमपी में सभी 29 सीटें जीतेगी भाजपा

वीडी शर्मा ने कहा ''मेरी बहन लता वानखेड़े लोकसभा की लोकप्रिय प्रत्याशी है. जो पंच से लेकर न जाने कितनी जिम्मेदारियां पर रही और आज देश के सर्वोच्च सदन की प्रत्याशी के तौर पर भाजपा ने उन्हें उतारा है. इस बार सागर में हम हर बूथ पर 370 प्लस वोटों के साथ जीत का इतिहास रचेंगे. ऐतिहासिक बहुमत के साथ 29 की 29 सीट में मध्य प्रदेश में बीजेपी जीतेगी.''

Also Read:

राजगढ़ में CAA पर बोले वीडी शर्मा, कश्मीर और तीन देशों की जनता मांग रही न्याय

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने छोड़ी कांग्रेस, लगाए कई आरोप, BJP कर सकते हैं ज्वाइन

शिवपुरी की बेटी का कोटा में अपहरण, पीड़ित पिता से सिंधिया बोले- "चिंता मत करो मेरी जिम्मेदारी है, आपकी ही नहीं मेरी भी बेटी है"

छात्रों पर लाठी चार्ज का सवाल टाल गए प्रदेशाध्यक्ष

सागर यूनिवर्सिटी में दिव्यांग छात्रों के आंदोलन के दौरान पुलिस पर लाठी चार्ज के सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ''पुलिस ने अगर लाठी चार्ज जैसी कोई कार्यवाही की है, तो उन पर एक्शन लिया जाएगा.'' वहीं उन्होंने दावा किया कि हर बूथ पर 370 प्लस के लक्ष्य के साथ भाजपा चुनाव लड़ रही है. 'अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार' के नारे के साथ एक-एक बूथ पर भाजपा चुनाव लड़ रही है और ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी.

Last Updated : Mar 20, 2024, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details