सागर. शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की छत ढह जाने से निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर मलबे में दब गए वहीं 17 घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक मजदूर को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन एक मजदूर अभी भी मलबे में फंसा हुआ है, जिसके लिए पुलिस द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मकान के निर्माण में छत का काम चल रहा था और इस काम में तकरीबन 22 मजदूर लगे हुए थे कि अचानक मकान की छत ढह गई.
देर रात तक बचाव कार्य जारी
दरअसल, मोतीनगर थाना क्षेत्र के पंतनगर वॉर्ड में वेदांती मंदिर के पास एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. शनिवार को निर्माण कार्य के दौरान मकान की दूसरी मंजिल की छत अचानक ढह गई. छत भरभराकर गिरते ही दो मजदूर उसमें दब गए. घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने मजदूरों को निकालने का प्रयास किया. वहीं मोतीनगर पुलिस व प्रशासन भी राहत व बचाव कार्य में लग गया. इस दौरान मलबे से एक मजदूर को निकाल लिया गया, लेकिन दूसरे मजदूर को खबर लिखे जाने तक बाहर नहीं निकाला जा सका. देर रात तक राहत व बचाव कार्य जारी रहा.
Read more - |