मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मकान की छत अचानक ढहने से दो मजदूर दबे, 17 घायल - house roof collapsed in sagar - HOUSE ROOF COLLAPSED IN SAGAR

पुलिस के मुताबिक निर्माणाधीन मकान में 22 मजदूर छात्र ढलाई का काम कर रहे थे. छत पर वजन ज्यादा होने के कारण छत भरभरा कर गिर गई.

house roof collapsed in sagar
निर्माणाधीन मकान की छत अचानक ढहने से दो मजदूर दबे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 10:43 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 10:51 PM IST

निर्माणाधीन मकान की छत अचानक ढहने से दो मजदूर दबे

सागर. शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की छत ढह जाने से निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर मलबे में दब गए वहीं 17 घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक मजदूर को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन एक मजदूर अभी भी मलबे में फंसा हुआ है, जिसके लिए पुलिस द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मकान के निर्माण में छत का काम चल रहा था और इस काम में तकरीबन 22 मजदूर लगे हुए थे कि अचानक मकान की छत ढह गई.

सागर में बड़ा हादसा

देर रात तक बचाव कार्य जारी

दरअसल, मोतीनगर थाना क्षेत्र के पंतनगर वॉर्ड में वेदांती मंदिर के पास एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. शनिवार को निर्माण कार्य के दौरान मकान की दूसरी मंजिल की छत अचानक ढह गई. छत भरभराकर गिरते ही दो मजदूर उसमें दब गए. घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने मजदूरों को निकालने का प्रयास किया. वहीं मोतीनगर पुलिस व प्रशासन भी राहत व बचाव कार्य में लग गया. इस दौरान मलबे से एक मजदूर को निकाल लिया गया, लेकिन दूसरे मजदूर को खबर लिखे जाने तक बाहर नहीं निकाला जा सका. देर रात तक राहत व बचाव कार्य जारी रहा.

सागर में बड़ा हादसा

Read more -

सागर रेलवे स्टेशन पर युवक से बरामद 35 किलो चांदी के घुंघरू, 17 लाख से ज्यादा कीमत

शापित गांव जहां होली के नाम से ही पसर जाता है सन्नाटा, देवी के प्रकोप से यहां होलिका दहन करना पाप


ऐसे हुआ ये हादसा

पुलिस के मुताबिक निर्माणाधीन मकान में 22 मजदूर छात्र ढलाई का काम कर रहे थे. छत पर वजन ज्यादा होने के कारण छत भरभरा कर गिर गई. इस घटना में करीब अन्य 17 मजदूर भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Mar 23, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details