सागर: बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में 27 सितंबर 'रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव' का आयोजन किया गया है. पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में आयोजित कांक्लेव की तैयारियों का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक शैलेंद्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि आयोजन स्थल पहुंचे. बता दें कि कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को करेंगे.
4500 उद्यमियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया, " इस आयोजन में देश-विदेश के 4500 से अधिक आंत्रप्रेन्योर अब तक पंजीयन करा चुके हैं. अलग-अलग सेक्टर के 60 से अधिक उद्योगपति कॉन्क्लेव में शामिल होंगे. एक दिवसीय आयोजन में खनिज, पर्यटन, नवकरणीय ऊर्जा, आईटी, टेक्सटाइल, डाटा सेंटर के क्षेत्र में निवेश की संभावना है. आयोजन के अंत में ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी. जिसमें उत्पादों की प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, बैंक सुविधाओं और निर्यात के संबंध में उद्यमियों से मुख्यमंत्री मोहन यादव चर्चा करेंगे."
इन सेक्टर में निवेश की संभावना
उन्होंने आगे कहा, " बुंदेलखंड क्षेत्र में खनिज, पर्यटन, नवकरणीय ऊर्जा, पेट्रोल केमिकल्स, प्लास्टिक, खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी और फर्नीचर निर्माण में उद्योग लगाने की पर्याप्त संभावनाएं हैं. इसके अलावा स्थानीय कुटीर उद्योग जैसे बीड़ी, अगरबत्ती और बुंंदेलखंड के दूसरे जिलों के कुटीर उद्योग में निवेश पर भी चर्चा होगी. सागर की पहचान देश में चांदी उद्योग के रूप में है. फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में चनौआ के टमाटर, चितौरा में मिर्ची, जैसीनगर की हल्दी और शाहगढ़ में देसी घी के उत्पादन की ईकाईयों को स्थापित किए जाने की संभावना हैं. इसी प्रकार शाहगढ़ और हीरापुर क्षेत्र में खनिज उत्पादन किए जाने की प्रबल संभावनाएं हैं. यहां रॉक फास्फेट, डोलामाइट, जिप्सम, सोपस्टोन प्रचुर मात्रा में है. शाहगढ़ के ब्लैक स्टोन की काले सोने के रूप में पहचान है."