ETV Bharat / state

सूट-बूट में चोरी पर निकलता है ये गैंग, ट्रेनों के AC कोच होते निशाना, चौंकाने वाले हुए खुलासे - BHOPAL GRP ARREST THIEVES

भोपाल जीआरपी ने चलती ट्रेनों से महंगा सामान उड़ाने वाले वीआईपी चोरों को दबोचा है. इनके कारनामे सुन आप हैरान हो जाएंगे

BHOPAL GRP ARREST THIEVES
ट्रेनों के AC कोच में सूट-बूट में चोरों की गैंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 2:38 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 4:36 PM IST

भोपाल: भोपाल में रेलवे पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो एसी बोगी में से महंगा सामान पार करते थे. भोपाल जीआरपी द्वारा दबोचे गए इस वीआईपी गैंग के 5 बदमाशों से पूछताछ जारी है. ये सभी बदमाश बिहार के रहने वाले हैं. नर्मदा एक्सप्रेस में सफर कर रहे इन बदमाशों पर जीआरपी को शक हुआ तो पूछताछ शुरू हुई. फिलहाल जीआरपी ने इनसे 3 लाख रुपये का सामान जब्त किया है. पूछताछ में इन बदमाशों ने अभी तक 8 लाख की चोरी स्वीकार की है. अभी और खुलासे होने की संभावना जीआरपी ने जताई है.

ट्रेनों के एससी कोच में अपना शिकार तलाशते थे

भोपाल जीआरपी के अनुसार "ये चोर इतने शातिर हैं कि पहली नजर में इन्हें देखकर कोई शक नहीं कर सकता. ये बाकायदा सूट-बूट में चलते हैं. एसी बोगी का टिकट आरक्षित कराकर सफर करते हैं. इस दौरान ये चोर सभी एसी बोगी में घूमकर अपना शिकार तलाशते हैं. एसी बोगी में महंगा सामान लेकर चलने वालों पर इनकी नजर रहती थी. फिर चाहे महंगे मोबाइल हों, लैपटॉप हों या सोने के गहने." खास बात ये है कि चोरी की वारदात ये बदमाश सुबह 4 से 5 बजे के बीच ही करते थे. क्योंकि इस दौरान यात्री गहरी नींद में होते हैं.

जीआरपी ने कैसे किया चोर गैंग का खुलासा

दरअसल, भोपाल जीआरपी को एक यात्री विवेक विशाल ने शिकायत दर्ज कराई कि 19 दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच में जबलपुर से इंदौर के लिए निकले. जब नर्मदा एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंची तो देखा कि उनकी सीट के नीचे रखे उनके ट्रॉली बैग गायब थे. ट्रॉली बैग में पत्नी के करीब 3 लाख के सोने के गहने रखे थे. जब विवेक विशाल ने अपनी सामने वाली सीट पर सफर कर रहे व्यक्ति की खोज की तो वह काफी देर तक बर्थ पर वापस नहीं आया. इस पर विवेक विशाल को कुछ शक हुआ.

भोपाल जीआरपी को सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग

इंदौर निवासी ट्रेन यात्री विवेक विशाल ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. विवेक विशाल ने जीआरपी को बताया "सामने वाली बर्थ पर सफर कर रहा युवक वापस नहीं लौटा. उसी पर शक है." इसके बाद जीआरपी ने स्टेशन के सारे सीसीटीवी खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीआरपी को सुराग मिला. क्योंकि फुटेज में एक व्यक्ति विवेक विशाल का ट्रॉली बैग लेकर जाते हुए दिखा. फिर ये भी क्लीयर हो गया कि ये व्यक्ति ही सामने वाली बर्थ पर सफर कर रहा था. इसके बाद जीआरपी ने उस एसी कोच के रिजर्वेशन चार्ट का पूरा डिटेल निकाला और आरोपियों तक पहुंची.

चोरों से 3 लाख का सामान जब्त, कई वारदात में हाथ

भोपाल जीआरपी थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया "बुधवार को जीआरपी के जवानो ने ट्रेन चोर गिरोह के 5 सदस्य पकड़े हैं. ये बदमाश ट्रेनों से सामान चोरी करते हैं. इनसे मोबाइल, लैपटॉप, ट्रॉली बैग और जेवरात समेत करीब 3 लाख रुपए चोरी का सामान बरामद किया है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है. ये शातिर चोर एसी कोच में घुसकर चोरी करते थे. सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों के नाम संजय खलीफा उर्फ लठवा (38), आलोक कुमार (42), प्रमोद कुमार श्रीवास्तव (50), नरेश शर्मा (48) और किशोर नट (44) हैं."

भोपाल: भोपाल में रेलवे पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो एसी बोगी में से महंगा सामान पार करते थे. भोपाल जीआरपी द्वारा दबोचे गए इस वीआईपी गैंग के 5 बदमाशों से पूछताछ जारी है. ये सभी बदमाश बिहार के रहने वाले हैं. नर्मदा एक्सप्रेस में सफर कर रहे इन बदमाशों पर जीआरपी को शक हुआ तो पूछताछ शुरू हुई. फिलहाल जीआरपी ने इनसे 3 लाख रुपये का सामान जब्त किया है. पूछताछ में इन बदमाशों ने अभी तक 8 लाख की चोरी स्वीकार की है. अभी और खुलासे होने की संभावना जीआरपी ने जताई है.

ट्रेनों के एससी कोच में अपना शिकार तलाशते थे

भोपाल जीआरपी के अनुसार "ये चोर इतने शातिर हैं कि पहली नजर में इन्हें देखकर कोई शक नहीं कर सकता. ये बाकायदा सूट-बूट में चलते हैं. एसी बोगी का टिकट आरक्षित कराकर सफर करते हैं. इस दौरान ये चोर सभी एसी बोगी में घूमकर अपना शिकार तलाशते हैं. एसी बोगी में महंगा सामान लेकर चलने वालों पर इनकी नजर रहती थी. फिर चाहे महंगे मोबाइल हों, लैपटॉप हों या सोने के गहने." खास बात ये है कि चोरी की वारदात ये बदमाश सुबह 4 से 5 बजे के बीच ही करते थे. क्योंकि इस दौरान यात्री गहरी नींद में होते हैं.

जीआरपी ने कैसे किया चोर गैंग का खुलासा

दरअसल, भोपाल जीआरपी को एक यात्री विवेक विशाल ने शिकायत दर्ज कराई कि 19 दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच में जबलपुर से इंदौर के लिए निकले. जब नर्मदा एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंची तो देखा कि उनकी सीट के नीचे रखे उनके ट्रॉली बैग गायब थे. ट्रॉली बैग में पत्नी के करीब 3 लाख के सोने के गहने रखे थे. जब विवेक विशाल ने अपनी सामने वाली सीट पर सफर कर रहे व्यक्ति की खोज की तो वह काफी देर तक बर्थ पर वापस नहीं आया. इस पर विवेक विशाल को कुछ शक हुआ.

भोपाल जीआरपी को सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग

इंदौर निवासी ट्रेन यात्री विवेक विशाल ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. विवेक विशाल ने जीआरपी को बताया "सामने वाली बर्थ पर सफर कर रहा युवक वापस नहीं लौटा. उसी पर शक है." इसके बाद जीआरपी ने स्टेशन के सारे सीसीटीवी खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीआरपी को सुराग मिला. क्योंकि फुटेज में एक व्यक्ति विवेक विशाल का ट्रॉली बैग लेकर जाते हुए दिखा. फिर ये भी क्लीयर हो गया कि ये व्यक्ति ही सामने वाली बर्थ पर सफर कर रहा था. इसके बाद जीआरपी ने उस एसी कोच के रिजर्वेशन चार्ट का पूरा डिटेल निकाला और आरोपियों तक पहुंची.

चोरों से 3 लाख का सामान जब्त, कई वारदात में हाथ

भोपाल जीआरपी थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया "बुधवार को जीआरपी के जवानो ने ट्रेन चोर गिरोह के 5 सदस्य पकड़े हैं. ये बदमाश ट्रेनों से सामान चोरी करते हैं. इनसे मोबाइल, लैपटॉप, ट्रॉली बैग और जेवरात समेत करीब 3 लाख रुपए चोरी का सामान बरामद किया है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है. ये शातिर चोर एसी कोच में घुसकर चोरी करते थे. सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों के नाम संजय खलीफा उर्फ लठवा (38), आलोक कुमार (42), प्रमोद कुमार श्रीवास्तव (50), नरेश शर्मा (48) और किशोर नट (44) हैं."

Last Updated : Jan 23, 2025, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.