सागर : भारी बारिश के बीच रिछावर गांव के एक खेत में अजगर ने एक बकरे को निगल लिया. अजगर तकरीबन 12 से 15 फीट का था, जो बकरा निगल लेने की वजह से खेत में निढाल होकर पड़ा था. गांव के लोगों को जब सूचना मिली, तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. बारिश रुकने का इंतजार किए बिना वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्नेक कैचर अकील बाबा को गांव में बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. लोगों को डर था कि अगर अजगर के सामने कोई इंसान पड़ जाता, तो उसका हल भी बकरे की तरह होता.
अजगर के मुंह से निकाला बकरा
शहर के मशहूर स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया, '' वन विभाग के संदीप यादव का फोन आया था कि शहर के पास रिछावर गांव में एक खेत में करीब 30 किलो के बकरे को अजगर ने निगल लिया है. अजगर काफी वजनदार है जिसका वजन करीब 40-50 किलो है और उसकी लंबाई करीब 12 से 15 फीट तक है. घटना शनिवार दोपहर करीब 3:30 की है और मुझे शाम करीब 6:00 बजे सूचना मिली, जिसके बाद मैं वनविभाग की टीम के साथ यहां पहुंचा.''
दो किमी कीचड़ में पैदल चलकर पहुंची टीम
वन विभाग की टीम और स्नेक कैचर अकील बाबा को उस खेत तक पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 2 किलोमीटर कच्चे रास्ते में पैदल चलना पड़ा। कीचड़ से भरे रास्ते में नंगे पैर चलकर वह मुश्किल खेत तक पहुंचे. जहां वन विभाग की एक टीम पहले से मौजूद थी और करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया. अब अजगर को जंगल में किसी सुरक्षित स्थान में वन विभाग की टीम की मौजूदगी में छोड़ दिया जाएगा.