सागर।बडे़ शहरों की बात छोडिए, छोटे-छोटे कस्बों में मादक पदार्थों का धंधा किस कदर फल फूल रहा है. इसकी बानगी आज सागर की देवरी पुलिस की कार्रवाई में देखने को मिली है. दरअसल देवरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना इलाके के एक गांव से दो-दो अलग-अलग जगहों से तीन आरोपियों से स्मैक 35.87 ग्राम करीब तीन लाख 85 हजार की स्मैक बरामद की है. खास बात ये है कि पति-पत्नी मिलकर मादक पदार्थों के गोरखधंधे को अंजाम देते थे. जिनसे एक कार भी बरामद की गयी है.
क्या है मामला
होली और लोकसभा चूनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी के निर्देश के चलते मादक पदार्थ बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन रोकने के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय करने के साथ-साथ तकनीकी आधार पर जानकारी जुटाने का काम किया गया. इसी कड़ी में थाना प्रभारी देवरी रोहित डोंगरे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके के बेलढाना गांव में तीन लोग स्मैक बेचने का कारोबार करते हैं. जिनमें एक युवक के अलावा एक दंपति भी शामिल है.पुलिस ने सूचना की तस्दीक करके 24 मार्च को अवैध रुप मादक पदार्थ स्मैक की ब्रिकी करने वाले मन्नू लोधी (35) के कब्जे से कुल 15.52 ग्राम स्मैक बरामद की गयी. जिसकी कीमत करीब एक लाख 55 हजार रुपये है.
इसके अलावा बेलढाना गांव से प्रदीप दुबे (40) और उसकी पत्नी नम्रता दुबे (29) के कब्जे से कुल 20.35 ग्राम स्मैक बरामद की गयी. जिसकी कीमत करीब 2 लाख 30 हजार रुपए की स्मैक और स्विफ्ट कार बरामद की गयी. तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में धाराओं और एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.