सागर।पिछले दिनों शीतलहर के चलते रबी की फसलें चौपट हो गई हैं. जिले के जैसीनगर विकासखंड के कई गांवों में फसलें बर्बाद होने से किसान परेशान हैं. किसान बर्बाद फसलों के सर्वे और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जैसीनगर विकासखंड के कुछ गांवों के किसान बुधवार को बर्बाद फैसलें लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल्द सर्वे की मांग की. किसानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हम पहले दो बार ज्ञापन दे चुके हैं. लेकिन आज तक हमारी फसलों के सर्वे का आदेश नहीं हुआ.
शीतलहर से फसलों को नुकसान
किसानों की बात सुनकर तहसीलदार भड़क गए और उन्होंने किसानों को सख्त लहजे में कहा कि ये हमारा काम नहीं है, सरकार का काम है. आपकी मांग सरकार को पहुंचा देते हैं, फैसला सरकार को लेना है. गौरतलब है कि ये इलाका पूर्व राजस्व मंत्री और वर्तमान खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के अंतर्गत आता है. बता दें कि पूरे मध्यप्रदेश सहित बुंदेलखंड और सागर जिले में शीतलहर से किसानो की रबी की फसल गेहूं, चना, मसूर और सब्जी की फसलों में पाला लगने से खराब हो गई हैं.