मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में बर्बाद फसलों के सर्वे की मांग कर रहे किसानों पर क्यों भड़क उठे तहसीलदार - farmers demand survey

Sagar crops destroyed farmer protest : सागर जिले में बर्बाद फसलों के सर्वे की गुहार लगा रहे किसानों पर तहसीलदार भड़क गए. तहसीलदार ने कहा कि मुझ पर न चिल्लाओ, ये मेरा काम नहीं है. ये काम सरकार का है. इस पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

sagar news tehsildar angry on farmer
फसलों के सर्वे की मांग कर रहे किसानों पर भड़क उठे तहसीलदार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 12:03 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 1:31 PM IST

फसलों के सर्वे की मांग कर रहे किसानों पर भड़क उठे तहसीलदार

सागर।पिछले दिनों शीतलहर के चलते रबी की फसलें चौपट हो गई हैं. जिले के जैसीनगर विकासखंड के कई गांवों में फसलें बर्बाद होने से किसान परेशान हैं. किसान बर्बाद फसलों के सर्वे और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जैसीनगर विकासखंड के कुछ गांवों के किसान बुधवार को बर्बाद फैसलें लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल्द सर्वे की मांग की. किसानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हम पहले दो बार ज्ञापन दे चुके हैं. लेकिन आज तक हमारी फसलों के सर्वे का आदेश नहीं हुआ.

शीतलहर से फसलों को नुकसान

किसानों की बात सुनकर तहसीलदार भड़क गए और उन्होंने किसानों को सख्त लहजे में कहा कि ये हमारा काम नहीं है, सरकार का काम है. आपकी मांग सरकार को पहुंचा देते हैं, फैसला सरकार को लेना है. गौरतलब है कि ये इलाका पूर्व राजस्व मंत्री और वर्तमान खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के अंतर्गत आता है. बता दें कि पूरे मध्यप्रदेश सहित बुंदेलखंड और सागर जिले में शीतलहर से किसानो की रबी की फसल गेहूं, चना, मसूर और सब्जी की फसलों में पाला लगने से खराब हो गई हैं.

ALSO READ:

दो बार ज्ञापन दे चुके हैं किसान

किसानों का कहना है कि जिले की दूसरी तहसीलों में सर्वे के आदेश हो चुके हैं. इसी बात से नाराज टेहरा टेहरी सहित अन्य गांव के अन्नदाता बुधवार को भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के बैनर तले हाथो में फसले लेकर नारे लगाते हुए जैसीनगर तहसील कार्यालय पहुंचे. जब किसानों ने तहसीलदार अनिल कुशवाहा से कहा कि दो बार ज्ञापन पहले दे चुके हैं, लेकिन सर्वे का आदेश नहीं हुआ. किसानो की इस बात सुनकर तहसीलदार बोले मुझ पर ना चिल्लाओ, आदेश शासन को करना है. मुझे नहीं करना है. तहसीलदार के रवैये से नाराज किसानों ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तो किसान अब बड़ा आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Feb 1, 2024, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details