मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड में पर्यटकों को मिलेगी अब लग्जरी सुविधाएं, वाॅटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के साथ बनेगा रिसॉर्ट और मोटेल - झील में वाॅटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी

Tourism In Bundelkhand: पर्यटन की दृष्टि से बुंदेलखंड भी अब नक्शे पर आ चुका है.सागर में नौरादेही को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिलने से पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.इधर एमपी का पर्यटन विभाग अब यहां कई प्रकार की सुविधाएं बढ़ाने के लिए तैयारी कर रहा है.

Tourism In Sagar
झील में वाॅटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी होंगी शुरू

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 9:24 PM IST

बुंदेलखंड के पर्यटन केंद्रों पर सुविधाओं का विस्तार

सागर। यहां नौरादेही को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिलने के बाद एमपी का पर्यटन विभाग अब बुंदेलखंड के पर्यटन केन्द्रों को विकसित करने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में सागर विधायक शैलेन्द्र जैन की पिछले दिनों पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के एसीएस शिवशेखर शुक्ला से मुलाकात के बाद संभावनाएं बढ़ गई हैं. दरअसल सागर में नौरादेही को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिलने और बीना नदी के राहतगढ़ वाॅटरफाॅल के सौंदर्यीकरण के बाद अब सागर में खजुराहो और ओरछा से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.

Nauradehi Tiger Reserve Sagar

लाखा बंजारा झील में वाॅटर स्पोर्टस एक्टिविटी

पिछले दिनों भोपाल में सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने पर्यटन विभाग के एसीएस शिवशेखर शुक्ला से मुलाकात कर सागर में पर्यटन को बढ़ावा देने किए जा रहे प्रयासों की प्रगति पर चर्चा की. इस मुलाकात में विधायक ने लाखा बंजारा झील में वाटर स्पोर्ट्स शुरू करने को लेकर चर्चा की. विधायक ने कहा कि सागर की लाखा बंजारा झील प्रदेश की सबसे बड़ी मानव निर्मित वाॅटर बाॅडी है. जहां पर्यटन और वाॅटर स्पोर्टस की अपार संभावनाएं हैं. विधायक के प्रस्ताव पर एसीएस शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि यहां से एक तकनीकी टीम भेजी जाएगी, जो झील में वाॅटर स्पोर्टस की संभावनाओं पर रिपोर्ट तैयार करेगी। उस रिपोर्ट के आधार पर वाॅटर स्पोर्टस एक्टिविटी शुरू की जाएगी.

सागर की लाखा बंजारा झील

पर्यटन विभाग खोल रहा है मोटेल

सागर में पर्यटन विभाग एक मोटेल भी खोलने जा रहा है. शहर के पुराने सड़क परिवहन निगम के बस डिपो में डेढ़ एकड़ जमीन मोटेल के लिए आरक्षित की गयी थी. विधायक ने मोटेल को लेकर एसीएस से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के निर्माण के लिए टेंडर हो गया है. जल्द ही फाइनेंशियल बिड जारी होने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा.

राजघाट बांध पर बनेगा रिसॉर्ट

सागर की पेयजल परियोजना राजघाट बांध पर भी पर्यटन विभाग एक रिसॉर्ट खुद तैयार कर रहा है. राजघाट बांध स्थानीय पर्यटकों के साथ-साथ आसपास के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां के प्राकृतिक वातावरण और खूबसूरती के चलते यहां पर्यटन की संभावनाओं को विस्तार देने के लिए पर्यटन विभाग खुद रिसार्ट बनवा रहा है.

ये भी पढ़ें:

क्या कहना है विधायक का

विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि सागर तेजी से विकसित शहर के रूप में बदल रहा है. मनोरंजन के बिना पर्यटन का विस्तार नहीं किया जा सकता है. पर्यटन की दृष्टि से सागर पिछड़ा हुआ रहा है हालांकि सागर में पर्यटन की अपार संभावनाएं है. इसी सिलसिले में मैनें संस्कृति और पर्यटन के एसीएस से मुलाकात की थी.

Last Updated : Jan 25, 2024, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details