मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुरई और बीना तहसील को जिला बनाने की मांग पर सियासत, मोहन यादव कर सकते हैं घोषणा - Mohan Yadav Visit Bina - MOHAN YADAV VISIT BINA

सागर की 2 पड़ोसी तहसीलों में जिला बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से सियासत हो रही है. बीना और खुरई तहसील को जिला बनाए जाने की मांग आज की नहीं 5 दशक पुरानी है. दोनों तहसील के लोगों के जिला बनाने के अपने-अपने दावे हैं. 4 सिंतबर को सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर दोनों तहसीलों में सियासत तेज हो गई है.

Mohan Yadav Visit Bina
जिला बनाने की मांग को लेकर खुरई में प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 7:40 AM IST

Updated : Sep 3, 2024, 8:51 AM IST

सागर:जिले की खुरई और बीना तहसील को जिला बनाने की मांग तेज हो गई है. यहां के लोग अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 4 सितंबर को सीएम मोहन यादव के बीना दौरे पर बीना को जिला बनाए जाने की खबरों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए कि दोनों तहसीलों में जमकर सियासत हो रही है. इन हालातों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार माना जा रहा है.

सीएम मोहन यादव 4 सितंबर को बीना के दौरे पर रहेंगे (ETV Bharat)

बीना को जिला बनाने की सुगबुगाहट तेज

विधानसभा चुनाव में जिले की 8 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने सिर्फ बीना में जीत हासिल की थी लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान बीना को जिला बनाने का वादा कर बीजेपी बीना विधायक निर्मला सप्रे को अपने खेमे में ले आयी थी. निर्मला सप्रे ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया. वह इस बात पर अड़ी हैं कि पहले बीना को जिला बनाने का ऐलान करो. सियासी गलियारों में खबर है कि 4 सितंबर को सीएम मोहन यादव बीना को जिला बनाए जाने का ऐलान करने जा रहे हैं. वहीं खुरई में जिले की मांग को लेकर पिछले 44 दिन से धरना चल रहा है.

दोनों पड़ोसी तहसीलों में जंग जैसे हालात

सागर जिले में खुरई और बीना पुरानी और पड़ोसी तहसीले हैं. दोनों पिछले 5 दशक से जिला बनाए जाने की मांग करती आ रही हैं. बीना की सागर से दूरी 70 और खुरई की 55 किमी है. जब भी किसी एक तहसील को जिला बनाने की मांग उठती है, तो दूसरे तहसील में भी आंदोलन शुरू हो जाता है. पिछले कई सालों से मांग बराबर उठ रही थी, लेकिन राजनीति के चतुर खिलाड़ी शिवराज सिंह सिर्फ वादा करके दोनों तहसीलों को उम्मीद से बांधे रखते थे. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी ने बीना की कांग्रेस विधायक को भाजपा में लाकर मुद्दे को फिर जगा दिया. एक तरफ बीना विधायक निर्मला सप्रे ने अब तक कांग्रेस विधायक के तौर पर इस्तीफा नहीं दिया और बीना को जिला बनाए जाने की घोषणा की मांग कर रही हैं. वहीं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई में भी इस मांग ने जोर पकड़ लिया है.

पांच दशक पुरानी मांग को लेकर बंद

खुरई और बीना को जिला बनाए जाने की मांग पिछले 5 दशक से चली जा रही है. समय-समय पर आंदोलन होते रहे, लेकिन दोनों तहसीलों की मांग पूरी नहीं हो सकी. सागर से टूटकर दमोह जिला बनाया गया, तब भी खुरई को जिला बनाने की मांग उठी और जिला पुनर्गठन आयोग ने खुरई का दौरा भी किया, लेकिन मांग पूरी नहीं हो सकी. बीना को भी 1980 से जिला बनाए जाने की मांग उठती रही, लेकिन इस बार नए तरह के सियासी समीकरणों ने फिर दोनों तहसीलों के बीच जंग से हालत बना दिए. बीना को जिला बनाए जाने की सुगबुगाहट के साथ पिछले 44 दिनों से खुरई में धरना चल रहा है.

बीना और खुरई के अपने-अपने दावे

दोनों तहसील को जिला बनाए जाने के दावों की बात करें, तो अपने-अपने स्तर पर दोनों के दावे मजबूत नजर आते हैं. बीना में रिफायनरी और रेलवे जंक्शन है, तो खुरई ऐतिहासिक तौर पर ब्रिटिशकाल से विकासखंड के रूप में स्थापित है. बीना को जिला बनाने का विरोध करने वाले खुरई जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मूरत सिंह राजपूत कहते हैं कि "बीना कोने में पड़ता है. बांदरी, मालथौन, बड़ोदिया, खिमलासा और राहतगढ़ को मिलाकर जिला बनाया जाना प्रस्तावित है. इन सभी तहसीलों के लिए खुरई बीचों-बीच पड़ता है. लोगों की आवागमन की सुविधा से खुरई जिला बनाना उचित है. क्योंकि यहां अनुभाग स्तर के सारे कार्यालय कृषि, सिंचाई, लोक निर्माण और पीएचई हैं. जिनके अंतर्गत बीना आता है. यहां पुराना एडीजे और सिविल कोर्ट है. खुरई में जेल और 100 बिस्तर का अस्पताल है. बड़े पैमाने पर शासकीय भूमि उपलब्ध है."

यहां पढ़ें...

भर्ती में मोहन यादव सरकार की बढ़ी सख्ती, अब परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा होगा मुश्किल

केन-बेतवा लिंक परियोजना के रकबा बढ़ाने को मंजूरी, 90 हजार की जगह 2.50 लाख हेक्टेयर में होगी सिंचाई

सीएम के दौरे के पहले खुरई बंद का ऐलान वापस

पिछले 44 दिन से खुरई जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना दे रहे खुरई के नागरिकों ने सीएम मोहन यादव के दौरे के एक दिन पहले खुरई बंद का ऐलान किया है. समिति के संयोजक मूरत सिंह राजपूतने बताया है कि "ये व्यापक बंद होगा. सभी तरह के प्रतिष्ठान, व्यापारिक संस्थान, कारखाने, स्कूल बंद रहेंगे. यह बंद सुबह 7 से शुरू होगा और रात 8 बजे खत्म करने का प्लान था," लेकिन पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद बंद के ऐलान को वापस ले लिया गया है.

Last Updated : Sep 3, 2024, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details