सागर। सागर संसदीय सीट में सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चली. यहां 62.06 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 में 65.53 प्रतिशत मतदान हुआ था. सागर में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में नजर आ रहा है. भाजपा की लता वानखेड़े और कांग्रेस के गुड्डु राजा बुंदेला के बीच कांटे का मुकाबला है.
सागर लोकसभा सीट में इतने वोटर्स
- कुल मतदाता - 17 लाख 45 हजार 690 मतदाता
- जिले की पांच विधानसभा बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली और सागर
कुल मतदाता- 10 लाख 82 हजार 135 मतदाता - जिले की तीन विधानसभा सिंरोज, शमशाबाद और कुरवाई
कुल मतदाता - 6 लाख 63 हजार 555 मतदाता
सागर में इतने मतदान केंद्र
- कुल मतदान केंद्र- 2074
- शहरी मतदान केंद्र - 655
- ग्रामीण मतदान केंद्र - 1419
बूथ एक नजर में
- कुल पिंक बूथ - 197
- संवेदनशील मतदान केंद्र - 599
- सामान्य मतदान केंद्र - 1557
2019 में ये रहे थे नतीजे
सागर संसदीय सीट एक तरह से भाजपा का गढ़ मानी जाती है. 1996 से यहां पर कांग्रेस का खाता नहीं खुला है और लगातार भाजपा चुनाव जीतती आ रही है. जहां तक लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें, तो भाजपा के प्रत्याशी राजबहादुर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रभुसिंह ठाकुर को 3 लाख 5 हजार 541 वोटों के अंतर से हराया था. भाजपा प्रत्याशी राजबहादुर सिंह को 6 लाख 46 हजार 231 मत मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रभुसिंह ठाकुर को 3 लाख 40 हजार 689 मत मिले थे.
प्रमुख उम्मीदवार
भाजपा से लता वानखेड़े मध्यप्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रही है और वर्तमान में भाजपा की प्रदेश मंत्री है. इनके राजनीतिक जीवन की शुरूआत एक पंच के तौर पर 1995 में हुई थी. वह तीन बार सागर की मकरोनिया पंचायत की सरपंच रही हैं. मध्यप्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रहीं हैं. उन्होने संयुक्त राष्ट्र में ग्रामीण जनप्रतिनिधि के तौर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है.