सागर : क्षत्रिय महासभा सागर में बुंदेलखंड की क्षत्राणियों ने मौके को और खास बना दिया. पारम्परिक राजपूताना परिधान में आईं क्षत्राणियों ने जब तलवारबाजी के करतब दिखाए, तो लोग देखते रह गए. पेशेवर तलवारबाजों की तरह क्षत्राणियों ने फूर्ति और अदम्य साहस का ऐआ परिचय दिया कि पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह भी वाह..वाह करने लगे. बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में क्षत्रिय महासभा द्वारा बुंदेलखंड मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया.
समाज के उत्थान के लिए आगे आए मातृशक्ति
इस सम्मेलन का उद्देश्य राजपूत समाज की महिला शक्ति को एकजुट कर समाज के उत्थान के लिए संगठित और प्रोत्साहित करना था. सम्मेलन में क्षत्रिय महासभा की महिला विंग ने समाज के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के साथ भावी पीढ़ी को आगे बढ़ाने और सक्षम बनाने पर चर्चा की. मातृशक्ति सम्मेलन में क्षत्रिय समाज से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अलावा पन्ना विधायक बृजेन्द्र सिंह, चित्रकूट विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार और सिवनी मालवा विधायक विजयपाल सिंह भी मौजूद रहे.
अब पर्दा प्रथा की जरूरत नहीं, सत्ता में आगे आएं महिलाएं : भूपेंद्र सिंह
कार्यक्रम की शुरुआत में क्षत्रिय समाज की अनीता सिंह राजपूत व श्रद्धा हर्षवर्धन सिंह ने तलवारबाजी का हुनर दिखाकर अतिथियों को हैरान कर दिया. मौके पर मौजूद पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह भी तलवारबाज क्षत्राणियों की तारीफ करते नहीं थके. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, '' मुगलों से हमारी बहनों की सुरक्षा के लिए पर्दा प्रथा शुरू की गई थी लेकिन आज पर्दा जरूरी नहीं है. आज हमारी बहनें कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. समाज की बहनें ज्यादा से ज्यादा सत्ता में भागीदारी करें और देश व समाज की सेवा करें.''