मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देर रात बीजेपी विधायक ने इस बात पर दे दिया इस्तीफा, सागर की देवरी विधानसभा का मामला

देवरी विधानसभा के विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने थाने के बाहर बैठकर विधानसभा अध्यक्ष के नाम लिखा इस्तीफा.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

SAGAR KESLI MLA RESIGNS
विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने देर रात दिया इस्तीफा (Etv Bharat)

सागर : जिले की देवरी विधानसभा के विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने नाराज होकर विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया है. दरअसल, बीती रात देवरी विधानसभा के केसली थाने में सुनवाई नहीं होने से स्थानीय विधायक बृज बिहारी पटेरिया नाराज थे. इसके बाद वे थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए और वहीं स े विधानसभा स्पीकर के नाम इस्तीफा लिख दिया. उनका कहना है कि सत्ता पक्ष का विधायक होने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, नाराज भाजपा विधायक बृज बिहारी पटेरिया का कहना है, '' एक व्यक्ति मेरे पास एक शिकायत लेकर पहुंचा था मैंने उसे थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा था लेकिन जब पीड़ित व्यक्ति थाने पहुंचा, तो उससे पैसों की मांग की गई और पैसे ना देने पर एफआईआर नहीं लिखी गई. एफआईआर लिखने के लिए मैंने खुद थाना प्रभारी, एसडीओपी और सागर एसपी से बात की लेकिन उसके बाद भी एफआईआर नहीं लिखी गई. मेरा कहना था कि एफआईआर लिखी जाए और निष्पक्ष विवेचना की जाए. अगर जानकारी गलत निकले तो कोई कार्रवाई नहीं की जाए. जब एफआईआर नहीं लिखी गयी, तो मैं खुद थाने पहुंचा. मुझे कई तरह की गाइडलाइन बताई गई.''

जानें क्यों नाराज हुए बीजेपी विधायक (Etv Bharat)

इस्तीफे की बात पर ये बोले विधायक

इस्तीफा दिए जाने के सवाल पर उन्होंने विधायक बृज बिहरी पटेरिया ने कहा, '' हां मैंने इस्तीफा लिखा है. जब विधायक की ही सुनवाई नहीं हो रही हो, तो ऐसा विधायक रहने से क्या मतलब है? मैं निर्वाचित विधायक हूं और सत्ता पक्ष का विधायक हूं फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है.''

Read more -

गोपाल भार्गव ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल? कांग्रेस ने समर्थन कर मौके को भुनाया

कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

केसली थाने में देर रात तक समर्थकों के साथ विधायक के धरने पर बैठने और इस्तीफा देने पर सियासत भी शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया के एक हैंडल पर पोस्ट किया, '' सोशल मीडिया में वायरल पत्र के अनुसार, सागर जिले के देवरी से BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने विधानसभा अध्यक्ष के नाम इस्तीफा भेजा है! विधायक अपने क्षेत्र के एक पीड़ित के लिए थाना केसूली पहुंचे थे, लेकिन पीड़ित की एफआईआर दर्ज नहीं की गई! मध्यप्रदेश में भाजपा के जनप्रतिनिधियों की ही सुनवाई नहीं हो रही है, तो आम जनता फिर क्या ही उम्मीद कर सकती है!

गोपाल भार्गव की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

गोपाल भार्गव ने की विधायक से बातचीत

विधायक के इस्तीफे की जानकारी लगते ही पूर्व मंत्री व बीजेपी के कद्दावर नेता गोपाल भार्गव ने पोस्ट किया, ''अभी-अभी देर रात जानकारी लगी कि मेरी नजदीकी विधानसभा क्षेत्र देवरी के विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र मा. विधानसभा अध्यक्ष को भेजा है और वे केसली थाना में धरने पर बैठ गए हैं. इसकी जानकारी लगते ही मैने वरिष्ठ विधायक श्री पटेरिया से दूरभाष पर चर्चा कर विषय जाना. उन्होंने मुझे जो बताया उसे सुनकर मैं स्तब्ध हूं और सोच पड़ गया. इस प्रकार के गैर जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली और व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details