मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कठवा पुल सरकार सेना के लिए हैं खास, दर्शन मात्र से मान्यता होती है पूरी, जाने ये खास बातें - Sagar Kathwa Pull Sarkar Mandir - SAGAR KATHWA PULL SARKAR MANDIR

मध्य प्रदेश के सागर में हनुमान जी का ये मंदिर खास है. यहां हनुमान जा को कठवा पुल सरकार के नाम से जाना जाता है. यहां आने मात्र से भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है. सेना के जवान इस मंदिर में विशेष आस्था रखते हैं.

SAGAR KATHWA PULL SARKAR MANDIR
सेना के जवानों ने की थी मंदिर का स्थापना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 10:07 PM IST

सागर। वैसे तो शहर में अंजनी नंदन हनुमान के कई ऐतिहासिक और प्रसिद्ध मंदिर हैं, लेकिन छावनी इलाके में कठवा पुल सरकार मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का विशेष केंद्र है. दरअसल, ये मंदिर करीब डेढ़ सौ साल पुराना है और ब्रिटिश राज की छावनी से जुड़ा मंदिर का इतिहास है. कहा जाता है कि करीब डेढ़ सौ साल पहले सेना के लकड़ी के पुल के निर्माण के दौरान रामभक्त हनुमान की मूर्ति मिली थी, तो सैनिकों ने पुल के पास ही मूर्ति स्थापित कर दी. लकड़ी के पुल के पास मंदिर होने के कारण ये कठवा पुल मंदिर कहलाने लगा और हनुमान जी को भक्तगण कठवा पुल सरकार बोलने लगे. आषाढ़ महीने के हर मंगलवार को मंदिर में विशेष पूजा आरती की जाती है और भंडारे का आयोजन होता है.

दर्शन मात्र से मान्यता होती है पूरी (ETV Bharat)

कठवा पुल मंदिर का इतिहास

इतिहासकार डॉ. भरत शुक्लाबताते हैं कि सागर इलाके में मराठा शासन की समाप्ति 1818 में हुई थी. अंग्रेजों को अपना राज स्थापित करने में बुंदेलखंड इलाके में काफी विरोध का सामना करना पड़ा था. इसलिए उन्होंने यहां पर छावनी स्थापित की थी. तब सागर शहर काफी छोटा था और काफी बड़े इलाके में सेना की छावनी स्थापित की गई थी. मंदिर के पुजारी उमाकांत गौतमबताते हैं कि सेना को आवागमन में कठिनाई होती थी. इस कारण सेना ने यहां लकड़ी का पुल बनाना शुरू किया था. तभी खुदाई के दौरान बरगद के पेड़ के नीचे हनुमान जी की मूर्ति मिली थी. सेना के जवानों ने वृंदावन के पुजारी की मदद से मूर्ति की स्थापना की थी. तभी से स्थानीय लोग और सेना के जवान मंदिर में विशेष आस्था रखते हैं.

यहां पढ़ें...

रामघाट का रहस्यमयी मंदिर जहां होती सिर्फ नागों की पूजा, साल में एक बार आते हैं स्वयं महादेव

साल 2024 में नाग पंचमी पर कई साल बाद बन रहा है ये खास योग, इस विधि से करें पूजा तो मिलेगा लाभ ही लाभ

दर्शन मात्र से ही होती है मनोकामना पूरी

लगभग हर मंदिर में पूजा और मनोकामना पूर्ति का विशेष तरीका होता है, लेकिन कठवा पुल सरकार मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यहां दर्शन मात्र से ही हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. यही वजह है कि ये मंदिर सेना और स्थानीय लोगों में आस्था का केंद्र है. पिछले कई सालों से रोजाना मंदिर दर्शन करने आ रहे श्रद्धालु राजेंद्र श्रीवास्तवबताते हैं कि "मैंने जब से होश संभाला है. यहां प्रतिदिन दर्शन करने आता हूं. पूरे शहर के लोगों और विशेष कर सेना और स्थानीय लोग कठवा पुल सरकार मंदिर में विशेष आस्था रखते हैं. कठवा पुल सरकार के दर्शन मात्र से बड़ी से बड़ी परेशानी दूर हो जाती है और हर मनोकामना पूरी होती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details